टॉपर्स स्टोरी : जिस स्कूल में मां हैं शिक्षिका, उसी स्कूल में पढ़कर बेटी ने 12वीं में बनाई टॉप टेन में जगह

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। जिस स्कूल में मां टीचर के रूप में पढ़ाती हो अगर उसी स्कूल में पढ़कर उसकी बेटी प्रदेशभर में छठवां स्थान प्राप्त करें तो मां का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, मनेन्द्रगढ़ के वार्ड 8 में रहने वाली प्रिया रोहरा ने। बुधवार को छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए गए। 12वीं कक्षा के परिणाम में जब प्रिया ने 481 अंक के साथ 96.20 प्रतिशत प्राप्त कर छठवां स्थान प्राप्त किया तो फोन पर और घर पहुंचकर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
प्रदेश के टॉप टेन में आने की खुशियां प्रिया रोहरा और उनकी मां माला रोहरा ने उस स्कूल पर पहुंचकर मनाई, जहां वह पढ़ती है और उनकी मां माला रोहरा वहां पढ़ाती है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद प्रिया और उनकी मां शहर के विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल पहुंचे, वहां स्कूल स्टाफ संग तस्वीरें खिंचवाई और सबको मिठाई खिलाई। प्रिया के परिवार में माता-पिता छोटी बहन है। पिता जहां गैस चूल्हा, मिक्सी, कुकर रिपेयरिंग का काम करते हैं तो वहीं मां शिक्षिका के रूप में बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रही है।
प्रिया ने बताया कि स्कूल से आने के बाद थोड़ा आराम करती थी तथा उसके बाद शेड्यूल के अनुसार आठ घंटे पढ़ाई करती थी। हिमानी ने बताया कि परिणाम में जितनी मेहनत उसने की, उतनी ही मेहनत उसके अध्यापकों व मां ने भी की। रात को भी मां उठ कर कमरे में आती रहती थी तथा लेट होने पर यही कहती थी कि अब सो जा सुबह उठकर पढ़ लेना। प्रिया ने बताया कि वह सीए बनना चाहती है तथा अभी से उसकी तैयारी शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया से दूरी, यूट्यूब से पढ़ाई
सोशल मीडिया से दूरी को अपनी सफलता का पहला मंत्र बताते हुए प्रिया ने कहा कि लक्ष्य हासिल करना है, तो लक्ष्य को भ्रमित करने वाली चीजों से दूर रहना होगा। प्रिया ने कहा कि आज छोटी उम्र में ही बच्चे सोशल साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफार्म पर एक्टिव रहते हैं, इस कारण उनका ध्यान पढ़ाई में नहीं लगता। इसलिए मैंने सोशल साइट्स से दूरी बनाकर रखा और यूट्यूब के जरिये पढ़िए की।
सीएम के हेलीकॉप्टर राइड ने बढ़ाया हौसला
प्रिया ने कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले साल टॉप टेन में जगह बनाने वाले बच्चों को हेलीकॉप्टर राइड करवाया था, तो मुझे भी इंतजार था, काश मेरे साथ भी ऐसा हो। इसलिए मैंने खूब मन लगाकर पढ़ाई की। अब मुझे मुख्यमंत्रीजी द्वारा कराए जाने वाले हेलीकॉप्टर राइड का इंतजार है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS