9 साल की मासूम के साथ दरिंदगी : परिजनों के साथ शादी में गई थी बच्ची, ग्रामीणों ने आरोपी को जमकर पीटा...पुलिस ने किया गिरफ्तार

9 साल की मासूम के साथ दरिंदगी : परिजनों के साथ शादी में गई थी बच्ची, ग्रामीणों ने आरोपी को जमकर पीटा...पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
9 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। शादी समारोह में गांव पहुंचे नशेबाज युवक ने मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया था।...पढ़े पूरी खबर

एनिश पुरी गोस्वामी/मोहला- छत्तीसगढ़ के मोहला में 9 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। शादी समारोह में गांव पहुंचे नशेबाज युवक ने मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया था। इसी दौरान गांव वालों ने आरोपी को पकड़ा और जमकर पीटा, जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही मोहला पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

शादी समारोह में नाबालिग के साथ किया रेप...

बता दें, अंबागढ़ चौकी एसडीओपी अर्जुन कुर्रे ने हरिभूमि.कॉम को बताया कि, मोहला थाना क्षेत्र के चिहकाटोला का रहने वाला आरोपी चेतन कुरेटी ने घटना को अंजाम दिया है। यह मामला 28 मई का बताया जा रहा है। दरअसल, नाबालिग बच्ची अपने ही गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ आई थी। तभी आरोपी चेतन कुरेटी ने बच्ची को बहला-फुसला कर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, जैसे ही बच्ची की सहेली ने यह सब देखा, तो उसने तत्काल प्रभाव से परिजनों और ग्रामीणों को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद घटनास्थल पर कुकर्म करने वाले आरोपी चेतन कुरेटी को पकड़ कर जमकर धुनाई की, ग्रामणों ने वारदात की सूचना मोहला पुलिस को दी, मोहला थाना की टीम ने गांव पहुंचकर आरोपी को हिरासत मे ले लिया और धारा 363-IPC, 376-IPC, 511-IPC, 7-CHL, 8-CHL के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


Tags

Next Story