cricket tournament: छत्तीसगढ़ में IPL जैसा टूर्नामेंट...5 राज्यों की 6 टीमों के बीच होगा मुकाबला, इस बार गर्ल्स भी आजमाएंगी हाथ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 17 से 8 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ टी20 आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है। इसके साथ ही इस वर्ष से अब महिला टी20 का भी आयोजन किया जायेगा, जबकि पुरुष वर्ग में आयोजन का यह दूसरा वर्ष होगा इसके अलावा टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण भी किया जायेगा जिसे दर्शक आसानी से मैच देख सकेंगे। वहीं विजेता और उपविजेता टीमों के लिए कप के साथ-साथ दोनों वर्ग में इनामी राशि रखी गई है। यह जानकारी संयुक्त पत्रकारवार्ता में छत्तीगसढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जुबीन शाह, संयुक्त सचिव जीएस मूर्ति तथा मीडिया प्रभारी सदस्य राजेश दवे और विजय शाह ने दी।
राज्य की टीमों को मिलेगा फायदा
बातचीत में उन्होंने बताया कि, छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम को और अधिक सशक्त बनाने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की मजबूत टीमों को उतारना है। बीते वर्षों में छत्तीसगढ़ की सीनियर और जूनियर टीमों ने बोर्ड क्रिकेट के टूर्नामेंट में शामिल हुई थी जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, हालांकि टीम टूर्नामेंट नहीं जीत सकी थी लेकिन टीम ने रेलवे तथा तमिलनाडू जैसी मजबूत टीमों को हराया था। राजेश दवे और विजय शाह ने बताया कि, इस टूर्नामेंट के संपन्न होते ही क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो जाएंगे। इस टूर्नामेंट के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों को तैयारियों का भरपूर अवसर मिलेगा।
6 टीमें लेंगी हिस्सा, विजेता टीम को मिलेगा 3 लाख का इनाम
छत्तीसगढ़ टी20 आमंत्रण कप में पुरुष वर्ग में 6 राज्यों की टीमों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें गोवा, ओडिशा, चण्डीगढ़, विदर्भ सहित मेजबान छत्तीसगढ़ की दो टीमें शामिल होंगी। वहीं महिला वर्ग में झारखंड, आंधप्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और छग की दो टीमें हिस्सा लेंगी। सभी मैच दिन में और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पुरुष वर्ग की विजेता टीम को तीन लाख रुपये नगद और उपविजेता टीम को डेढ़ लाख रूपये का इनाम दिया जायेगा। वहीं महिला वर्ग की विजेता टीम को दो लाख और उपविजेता टीम को एक लाख रुपये पुरुस्कार दिए जाएंगें।
छत्तीसगढ़ ब्लू और ओडिशा के बीच होगा पहला मैच
छत्तीसगढ़ टी20 आमंत्रण कप में पुरुष वर्ग टी20 मैच की शुरुआत 17 सितंबर को छत्तीसगढ़ ब्लू और ओडिशा के बीच होने वाले मैच से होगी, टूर्नामेंट में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 11.30 बजे से चण्डीगढ़ और गोवा के बीच खेला जायेगा। वहीं प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच 25 सितंबर को खेला जाएगा।
महिला टी20 पहला मैच झारखंड और कर्नाटक के बीच होगा
छत्तीसगढ़ टी20 आमंत्रण कप में महिला टी20 की शुरुआत 29 सितंबर को झारखंड और कर्नाटक के मध्य सुबह 9 बजे से होने वाले मुकाबले से होगी, जबकि छत्तीसगढ़ ब्लू और झारखंड के बीच मुकाबला दोपहर 1.15 मिनट पर खेला जाएगा, प्रतियोगिता का फायनल मैच 8 अक्टूबर को होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS