विश्व हिंदू परिषद का विरोध प्रदर्शन: व्यापारी संघ और स्कूल एसोसिएशन ने किया समर्थन, पुलिस ने बिरनपुर जाने वाले रास्ते पर लगाए बैरिकेडिंग

विश्व हिंदू परिषद का विरोध प्रदर्शन: व्यापारी संघ और स्कूल एसोसिएशन ने किया समर्थन, पुलिस ने बिरनपुर जाने वाले रास्ते पर लगाए बैरिकेडिंग
X
बेमेतरा घटना को लेकर व्यापारी संघ के साथ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी बंद को लेकर समर्थन दिया है। इसके अलावा बिरनपुर जाने वाले रास्ते में 10 किलोमीटर पहले से ही बैरिकेडिंग लगा दी है...पढ़े पूरी खबर

सूरज सिन्हा/बेमेतरा। बिरनपुर में युवक की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। जिले में व्यापारी संघ के साथ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी बंद को लेकर समर्थन दिया है। यानी स्कूलों में मृतक युवक की श्रद्धांजलि के बाद बच्चों की छुट्टी कर दी जाएगी। इन सब के बीच पुलिस प्रशासन अलर्ट जोन में है, ताकि किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। खास बात यह है कि बिरनपुर जाने वाले रास्ते में 10 किलोमीटर पहले से ही बैरिकेडिंग लगा दी है। आम जनता का आना-जाना पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। लेकिन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और बीजेपी के कार्यकर्ता हर जगह देखने को मिल जाएंगे।


Tags

Next Story