सड़क किनारे मिली व्यापारी की लाश, पिस्टल भी बरामद

सड़क किनारे मिली व्यापारी की लाश, पिस्टल भी बरामद
X
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि ये हत्या है या आत्महत्या। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक सीमेंट व्यापारी की लाश मिली है। युवक के सिर में गोली लगी है और पास में ही एक पिस्टल मिली है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि ये हत्या है या आत्महत्या।

घटना ग्रामीण हातोद थाना क्षेत्र के बुड़ानिया से बड़ा बांगड़दा जाने वाले रोड की है, जहां शनिवार देर रात रोड किनारे एक बाइक के पास मृत हालत में एक युवक को देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को एक युवक मृत हालत में मिला, जिसकी पहचान गौतमपुरा निवासी हरिसिंह पिता गजराज सिंह राठौर के रूप में हुई है। मृतक सीमेंट व्यापारी था। उसे सिर में गोली लगी है। वहीं, पास में ही एक पिस्टल भी पुलिस को मिली है।

मृतक हरिसिंह का सीमेंट का कामकाज था और पैसे के लेनदेन के चलते गौतमपुरा से इंदौर आए थे। उसके बाद उनकी लाश मिली। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी प्रशांत चौबे भी मौके पर पहुँचे। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ये हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

Tags

Next Story