खस्ताहाल सड़क से व्यापारी हलाकान : दी चक्काजाम की चेतावनी तो जागे मंत्री महोदय, जल्द मरममत के दिए निर्देश... तब व्यापारियों ने कही ये बात...

खस्ताहाल सड़क से व्यापारी हलाकान : दी चक्काजाम की चेतावनी तो जागे मंत्री महोदय, जल्द मरममत के दिए निर्देश... तब व्यापारियों ने कही ये बात...
X
एनएच की बदहाली के कारण धूल खा-खाकर बेहाल हो चुके व्यापारी संघ के निर्णय के बाद खाद्यमंत्री का बड़ा बयान आया है। खस्ताहाल सड़क के कारण व्यापारी और आम लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए खाद्यमंत्री ने सोनतराई चौक से सुर, काराबेल और प्रतापगढ़ की सड़कों का तत्काल डामरीकरण करने के निर्देश दिए हैं। पढ़िए पूरी खबर...

अनिल उपाध्याय/सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित सीतापुर नगर के बीचो बीच होकर गुजरने वाली जर्जर नेशनल हाईवे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। एनएच की बदहाली के कारण धूल खा-खाकर बेहाल हो चुके व्यापारी संघ के निर्णय के बाद खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान आया है। खस्ताहाल सड़क के कारण व्यापारी और आम लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए खाद्यमंत्री ने सोनतराई चौक से सुर, काराबेल और प्रतापगढ़ की सड़कों का तत्काल डामरीकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता का प्रतिनिधि होने के नाते उनके मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति कराने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।

खाद्यमंत्री ने दिए मरम्मत के निर्देश

उल्लेखनीय है कि नगर के बीच से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे की बदहाल स्थिति के कारण व्यापारीयों समेत आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जर्जर हालत में जा पहुंची नेशनल हाईवे से उड़ने वाली धूल ने नगरवासियों का जीना दूभर कर दिया है। इस परेशानी से बार-बार शासन-प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई हल नहीं निकाला। इससे परेशान व्यापारी संघ ने धूल से निजात पाने पांच नवंबर को चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। यह बात जब क्षेत्रीय विधायक और खाद्यमंत्री अमरजीत भगत को पता चली तब उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने बयान जारी करते हुए काराबेल, सोनतराई चौक से सुर तक और प्रतापगढ़ की जर्जर सड़कों के तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए हैं।

होगा डामरीकरण

इस संबंध में उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बदहाल सड़कों का हवाला देते हुए डामरीकरण के निर्देश दिए हैं, ताकि सड़क किनारे रहने वाले लोगों को धूल की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है, जो अनवरत जारी रहना चाहिए। इसी प्रक्रिया के तहत पूरे सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। विकास के लिए सड़क सुविधा का होना नितांत आवश्यक है, जो आवागमन के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसी स्थिति में सड़कों की देखभाल और इसकी मरम्मत की जरूरत पड़ती है। ताकि आम लोगों को आवागमन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। खाद्यमंत्री ने कहा कि जनता ने जिस भरोसे के साथ मुझे अपना प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है। उस नाते मैं आम लोगों की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध हूं।

काम शुरू नहीं होने की दशा में करेंगे चक्काजाम

सड़क की धूल खाकर बेहाल हो चुके व्यापारी संघ ने भी अपना बयान जारी किया है। इस संबंध में व्यापारी संघ के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल टीटू ने कहा कि यदि चक्काजाम से पहले सड़क निर्माण कार्य शुरू होता है तो व्यापारी संघ की ओर से चक्काजाम नहीं किया जाएगा। काम प्रारंभ न होने की स्थिति में मजबूरन व्यापारी संघ 5 नवंबर को चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस संबंध में प्रभारी कार्यपालन अभियंता एन तिवारी ने बताया कि आगामी 5 नवंबर से मरम्मत कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। इसके तहत सबसे पहले शहर की सड़कों का सुधार कार्य कराया जाएगा। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story