कारोबारियों की निकल पड़ी : दो हजार के नोट ले रहे शर्तों पर...पेट्रोल पम्प, शराब दुकानों और सराफा में क्या चल पड़ा...पढ़िए

रायपुर- केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी करते हुए 2000 के नोट पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया था। हालांकि लोगों को नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक का वक्त दिया गया है। लेकिन जिन करोबारियों के पास 2000 के नोट भारी तादाद में पड़े हुए हैं, यानी काला धन पड़ा हुआ है। उन्हें किसी बात की चिंता नहीं सता रही, अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे लोगों को तो सरकार नोटिस दे सकती है। लेकिन ये क्या...कारोबारियों के पास जो नोट रखे हुए है, वो तो धीरे-धीरे करके शराब के ठेके पर पहुंच रहे है। बड़ी संख्या में महंगी शराब में खपाए जा रहे सभी 2000 के नोट, इसके बाद कमीशन खाने वाले इस नोटों को उड़ाने का कार्य कर रहे हैं। वैसे तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने महीनों पहले इन नोटों को गायब कर दिया था। इसलिए इन नोटों को रखने वालों की संख्या ज्यादा नहीं है।
कहां-कहां नोटों को खपाने का काम चल रहा है...
आपको बता दें, राजधानी रायपुर के पेट्रोल पंप, ज्वेलरी शॉप और शराब की दुकानों में नोटों को खपाने का काम जोरो-शोरो से चल रहा है। दुकान में काम करने वाले कर्मचारी भी मुनाफे का फायदा उठा रहे है और दुकान में आए 2000 के नोटों को कमीशन एजेंट को दे दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, जब से 2000 के नोट को बंद करने का ऐलान हुआ है, तब से एक कमीशनखोर दुकानों में घूम-घूमकर 2000 के नोट समेट रहा है। इतना ही नहीं वह दुकानदारों से कहता हुए नजर आता है कि, वे फिर से इस काम के लिए वापिस आएगा। महज 100-200 रुपये के कमीशन के लिए यह नोट लिए जा रहे हैं। खास बात यह है कि, कमीशन पर नोट ऐसे लोग ले रहे हैं, जो नगद का ट्रांजैक्शन बैंकों में दिखाने से डरते है। वहीं शराब दुकानों में 200-300 चेंज देने के बहाने 2000 का नोट सेल्समेन अपने पास रखते हैं, जिसके बाद फिर से एजेंट को दे देते है।
सोना बेचने वाले वसूल रहे 2000 के नोट...
रायपुर के सराफा कारोबारियों को जैसे ही इस बात की खबर लगी कि, 2000 के नोट बंद हो जाएंगे, वैसे ही कारोबारी परिवार की महिलाएं ज्वेलरी पहुंचने लगीं। उधर, ज्वेलर्स ने भी 2000 के नोट से सोना खरीदने वालों के लिए दाम ज्यादा कर दिया है। वे 10 ग्राम के सोने की कीमत 70 हजार रुपए तक वसूल रहे हैं। जबकि रेट 61 या 62 हजार के बीच है। जानकारों के मुताबिक, जिन लोगों के पास ज्यादा मात्रा में 2 हजार के नोट हैं वे अगर बैंक में इसे जमा करेंगे तो सरकार इन्हें नहीं बख्शेगी। ऐसे में इन लोगों ने 2000 के नोटों को इस तरह से ठिकाने लगाने का पेतरा अपना लिया है।
बैंक आपके नोट बदल देगा, लेकिन एक बार में 10 नोट लेगा...
आपकी जानकारी के लिए बता दें, 30 सितंबर तक बैंकों में 2000 के नोट बदले जा सकते है। लेकिन बैंक आपसे सिर्फ 10 नोट लेगा, इससे ज्यादा नहीं लेने वाला। ऐसे में जिन लोगों को पास काला धन है, उनका बैंकों में आना तो मुश्किल है। इन नोटों के चलन से बाहर करने की कोशिश 4 साल पहले से शुरू हो गई थी।
पेट्रोल पंप आपके नोट लेगा...इस शर्त के साथ...
2 हजार के नोट को बदलने के लिए लोगों को 100 रु. का सामान देकर 1900 रु. लौटाने पड़ रहे हैं। इसलिए अब 2 हजार के नोट वे नहीं ले रहे हैं। हांलाकि 1000 से 2000 के बीच खरीदी करने वालों से नोट लिए जा रहे है। राजधानी के कोटा जिले के पेट्रोल पंप में भी 2 हजार लिया जा रहा है। लेकिन 500 या उससे ज्यादा का पेट्रोल डलाने पर ही 2000 के नोट लिया जा रहा है। पेट्रोल पंप में अब ऑनलाइन पेमेंट करने वालों की संख्या ज्यादा हो गई है और 2 हजार के नोट लाने वाले ज्यादा लोग नहीं बचे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS