Traffic police alert ,आड़े तिरछे नंबर लिखकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

Traffic police alert  ,आड़े तिरछे नंबर लिखकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई
X
पुलिस लगातार अभियान (campaign)चलाकर शराब तस्करी करने वालों के साथ गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस (Traffic police ) ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। चुनाव (election)का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, पुलिस की सक्रियता बढ़ती जा रही है। पुलिस जहां लगातार अभियान (campaign)चलाकर शराब तस्करी करने वालों के साथ गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस (Traffic police ) ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

चुनाव के दौरान बदमाश वाहनों के नंबरों में छेड़खानी कर किसी तरह से अपराधिक घटनाओं को अंजाम न दे पाएं, इस बात को ध्यान में रखते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल तथा एएसपी ट्रैफिक सचिंद्र कुमार चौबे के निर्देश पर आड़े, तिरछे नंबर लिखकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

पहले दिन 45 वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई

तीन दिन की कार्रवाई में 45 वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़े। एएसरी ट्रैफिक के मुताबिक अपने वाहनों के नंबर प्लेट में गलत तरीके से नंबर तथा पदनाम लिखकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जिन लोगों ने अपने वाहनों में गलत तरीके से नंबर लिखा है, उन्हें पुलिस अफसर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वे अपना नंबर जल्द से जल्द सुधरवा लें, ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ट्रैफिक पुलिस के अफसर ने बुलेट तथा अन्य वाहनों में मोडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

Tags

Next Story