दर्दनाक हादसा : बस ने मारी कार को टक्कर, एक महिला की मौत दो घायल

दर्दनाक हादसा : बस ने मारी कार को टक्कर, एक महिला की मौत दो घायल
X
तेज रफ़्तार बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िए पूरी खबर ...

भोजराज साहू-धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेज रफ़्तार बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला दुगली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार कार सवार छुरा से धमतरी आ रहे थे। कार में परिवार के तीन लोग सवार थे। तभी पालवाड़ी-सिंगपुर मोड़ के पास बड़ा हादसा हो गया। सामने से आ रही तेज रफ़्तार बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में बैठी महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और संजीवनी 112 को दी। जिसके बाद मृतक और घायलों को असपताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जूट गई है।

Tags

Next Story