दर्दनाक हादसा : युवती को कुचलते हुए निकला डंपर, हादसे के बाद भी नहीं रोकी गाड़ी, देखिए वीडियो..

दर्दनाक हादसा : युवती को कुचलते हुए निकला डंपर, हादसे के बाद भी नहीं रोकी गाड़ी, देखिए वीडियो..
X
युवती सिग्नल पर रुककर, ट्रैफिक के बढ़ने का इंतजार कर रही थी। इस दौरान अचानक डंपर युवती की तरफ मुड़ता है और उसे रौंदता हुआ आगे बढ़ जाता है। युवती के टकराने के बाद भी डंपर के ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और युवती को कुचलते हुए, वहां से फरार हो गया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो राजधानी में घटी एक सड़क हादसे की घटना का है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि, किस तरह लापरवाह डंपर चालक बगल खड़ी स्कूटी सवार छात्रा युवती को रौंदते हुए आगे बढ़ता है। इस वीडियो में युवती चौराहे पर खड़ी दिखाई दे रही है। इस दौरान अचानक डंपर युवती की तरफ मुड़ता है और उसे रौंदता हुआ आगे बढ़ जाता है। युवती के टकराने के बाद भी डंपर के ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और युवती को कुचलते हुए, वहां से फरार हो गया। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल यह हादसा शुक्रवार की दोपहर, अग्रसेन धाम के चौराहे के पास का है। यह वीडियो घटना के 2 दिन बाद, सामने आया है। युवती अग्रसेन धाम चौराहे के सिग्नल पर रुककर, ट्रैफिक के आगे बढ़ने का इंतजार कर रही थी। इस दौरान अचानक डंपर युवती की तरफ मुड़ता है और उसे रौंदता हुआ आगे बढ़ जाता है। युवती के टकराने के बाद भी डंपर के ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और युवती को कुचलते हुए, वहां से फरार हो गया। इसके बाद युवती को गंभीर अवस्था में DKS अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। फ़िलहाल मामला दर्ज कर, डंपर चालक की तलाश की जा रही है।




कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा थी युवती

मिली जानकारी के अनुसार युवती का नाम आकृति मिश्रा बताया जा रहा है। वह राजनांदगांव की निवासी थी। पिछले कुछ समय से वो रायपुर के जोरा इलाके में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। आकृति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा थी। इस हादसे के बाद कुछ राहगीरों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद युवती को गंभीर अवस्था में DKS अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद युवती के शव को राजनांदगांव भेजा गया। वहीं, इस हादसे से युवती का परिवार बेहद दुखी है। बहन को खाेने के बाद भाई अंकुर ने सोशल मीडिया पर बहन के साथ तस्वीर पोस्ट की और एक भावुक संदेश लिखा- आकृति तू मेरा सब कुछ थी, तेरा जाना मेरा सब कुछ ले गया। देखें वीडियो...


Tags

Next Story