दर्दनाक हादसा : ट्रक ने स्कूटी को रौंदा, सवार युवक की मौके पर ही मौत, हिरासत में ट्रक चालक

दर्दनाक हादसा : ट्रक ने स्कूटी को रौंदा, सवार युवक की मौके पर ही मौत, हिरासत में ट्रक चालक
X
दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कूटी सवार युवक को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी और उसके ऊपर से गुजर गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर...

फिरोज खान-भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, स्कूटी सवार युवक को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी और उसके ऊपर से गुजर गया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम मालापारा में एक स्कूटी सवार युवक को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। इससे युवक सड़क पर गिर गया, इसके बाद ट्रक उसे कुचलते हुए, उसके ऊपर से गुजर गई। हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को लिया हिरासत में

हादसे के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया। पुछताछ में पता चला कि, मृतक केवटी का रहने वाला था। उसका नाम कोमल गुप्ता, उम्र 29 वर्ष बताया जा रहा है। ट्रक केवटी से भानूप्रतापपुर की ओर आ रही थी, इस दौरान ट्रक ने युवक को चपेट में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Tags

Next Story