सड़क हादसे में सरपंच की दर्दनाक मौत, साथी घायल ...

सड़क हादसे में सरपंच की दर्दनाक मौत, साथी घायल ...
X
ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। हादसे में सरपंच की मौके पर मौत हो गई है। साथी गंभीर बताया जा रहा है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस जाँच में जुटी है। पढ़िये पूरी खबर-

रतनपुर। बिलासपुर मुख्य मार्ग के रानीगांव के पास एक ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। हादसे में सरपंच की मौके पर मौत हो गई है। साथी गंभीर बताया जा रहा है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस जाँच में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम चपोरा गोवर्धन सिंह आर्मो रतनपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि बुधवार को मेरा साथी ग्राम चपोरा का सरपंच केजाराम ध्रुर्वे और रमेश सिंह परमार अपनी वाहन पर सवार होकर बिलासपुर गये हुये थे तभी रात करीबन 11.30 बजे मैं घर में था उसी समय रानीगांव से मेरे परिचित ने फोन करके बतलाया कि करीबन रात 11 बजे एक अंनियत्रित ट्रैलर वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। घटना बिलासपुर रतनपुर मुख्य मार्ग मे रानीगांव के पास की है। हादसे में केजाराम ध्रुर्वे की मौत हो गई औऱ रमेश सिंह घायल बताया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद मिलने पर मैं और गुलजार सिंह और गांव के कुछ अन्य लोग रानीगांव पहुंचे और देखा तो दुर्घटना में केजाराम और रमेश सिंह परमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक मौके से फारार हो गया। प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर रतनपुर पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Tags

Next Story