धू-धू कर जला ट्रेलर: डीजल टैंक फटने से ट्रेलर में लगी आग, चलती गाड़ी से कूदकर ड्राइवर ने बचाई जान

धू-धू कर जला ट्रेलर: डीजल टैंक फटने से ट्रेलर में लगी आग, चलती गाड़ी से कूदकर ड्राइवर ने बचाई जान
X
कोयला लेकर जा रहे ट्रेलर में अचानक आग लग गई। देखते-ही-देखते आग ने ट्रेलर को पूरी तरह चपेट में ले लिया। इस दौरान ड्राइवर..... पढ़िए पूरी खबर....

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोयला लोड ट्रेलर में अचानक आग लग गई। अनुमान है कि ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया, जिससे उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग केबिन तक पहुंच गई। ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से फौरन कूद गया। यह हादसा सकरी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम ट्रेलर कोयला लेकर निकला था। जब वह लोखंडी फाटक के पास पहुंचा, तभी अचानक ट्रेलर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे ट्रेलर को चपेट में ले लिया। इस दौरान राहगीरों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंच गई। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग को काबू में कर लिया।

बाल- बाल बचा ड्राइवर

इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि डीजल टैंक फटने से ट्रेलर में आग लगी थी। आग धीरे-धीरे केबिन तक पहुंची तब ड्राइवर रवि कुमार को आग लगने की जानकारी हुई और वह अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेलर से कूद गया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story