ट्रेलर ने बाइक सवार भाई-बहन को लिया चपेट में : कुचलकर बहन की मौके पर मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया जक्काजाम

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक ट्रेलर ने बाइक सवार भाई-बहन को पीछे से अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक के पीछे बैठी बहन की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा गुरुवार की शाम ग्राम फरहदा मेन रोड में हुआ। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।
भाई गंभीर रूप से घायल
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम संजय थनवार और उसकी बहन राजेश्वरी बाइक में सवार होकर ग्राम गतौरा तरफ से सीपत फरहदा तरफ जा रहे थे। इस दौरान वह अपने गांव फरहदा पंचायत भवन के पास पहुंचे ही थे कि पीछे गतौरा तरफ से आ रहे ट्रेलर ने पीछे से उनकी बाइक को ठोकर मार दी। इससे बाइक चला रहा संजय दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। संजय की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। वहीं पीछे बैठी राजेश्वरी की ट्रेलर के चक्के के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटनाकारित ट्रेलर घटना के बाद मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने नाकेबंदी कर चालक सहित पकड़ लिया है।
बिलासपुर सीपत मार्ग पर चक्काजाम
इधर घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण और परिजनों ने बिलासपुर सीपत मार्ग में अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों की समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS