ड्राइवर समेत ट्रेलर का अपहरण : चार बदमाशों ने कट्टे के बल पर 44 क्विंटल सरिया लूटा, फिर कुछ ही देर में कैसे पकड़े गए बदमाश... पढ़िए..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कट्टे के बल पर ड्राइवर का अपहरण कर 33 टन सरिया समेत ट्रेलर लूट ली गई। लूट के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से ट्रेलर समेत लूटा हुआ सरिया, 1 देशी कट्टा, 2 बाइक, मोबाइल, लोहे के रॉड बरामद कर लिया है। मामला रायगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, रात में एमएसपी फैक्ट्री की पार्किंग पर ट्रेलर के अन्दर सो रहे ड्रायवर पर चार अज्ञात आरोपी देशी कट्टा अडा दिये। उसे मारते-पीटते हुए ट्रेलर में लोड 33 टन सरिया (छड़) समेत ट्रेलर लूटकर खरसिया-रायगढ़ हाईवे की ओर भाग गये। जहां कुछ आरोपी ड्रायवर को बंधक रख ट्रेलर से 44 क्विंटल सरिया को अन्यत्र स्थान में डम्प कर घटना किसी को नहीं बताने की धमकी देकर वाहन चालक को छोड़ दिये। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल जिले से बाहर आने-जाने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर दी। नाकेबंदी रंग लाई और एक लूट की बड़ी घटना को सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया। घटना में प्रयुक्त हथियार, बाइक, रॉड, मोबाइल को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गाड़ी का GPS तोड़ने के बाद ड्राइवर का मोबाइल भी छीने
पीड़ित ट्रेलर ड्रायवर राजकुमार सोनी ने बताया कि, वह 22-23 साल से वाहन चला रहा है। वर्ष 2015 से रायगढ आकर जेबीआर ट्रांसपोर्ट गोरखा में ट्रेलर चला रहा है। एमएसपी फैक्ट्री जामगांव से 33 टन सरिया (छड) 25 एमएम का लोड करवाकर शाम करीब 07:00 बजे फैक्ट्री से निकला और फैक्ट्री के पास पार्किंग में गाड़ी खडी कर रात को खाना खाकर गाडी के कबिन में सोया था। रात्रि करीब 11:00 बजे के ट्रेलर के दोनो गेट से 2-2 व्यक्ति चढ़कर इसे डराने-धमकाने लगे। इसमें से एक देशी कट्टा कनपट्टी में अडाकर डराया। गाड़ी को सरिया समेत लूटकर ले जाने की धमकी दी। चारों मारते-पीटते गाड़ी चलाने को कहने पर गाड़ी चलाते हुए हाईवे की ओर आगे बढा। आरोपियों ने गाड़ी का GPS तोडने के बाद मोबाइल भी छीन लिया था।
ये बदमाश पकड़े गए
22 साल का तूफान साहू, 25 साल का विशाल गिरी, 26 साल का लोकेश चक्रधारी और 18 साल के बबलू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल, 44 क्विंटल सरिया (छड़) कीमत 3,50,000 रूपये, लोहे का रॉड और ड्रायवर राजकुमार सोनी का लूटा हुआ मोबाइल और आरोपियों का मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS