ट्रेन बंद : माओवादियों ने परसों बंद का किया आह्वान, विशाखापट्नम से आई पैसेंजर ट्रेन रोकी गई..

ट्रेन बंद : माओवादियों ने परसों बंद का किया आह्वान, विशाखापट्नम से आई पैसेंजर ट्रेन रोकी गई..
X
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जगदलपुर में माओवादियों ने 25 अप्रैल को बंद करने के आह्वान किये जाने की खबर लगते ही, ईको रेल मंडल मुख्यालय ने गुरुवार को विशाखापट्नम से यहां पहुंची पैसेंजर को रोक दिया है। पैसेंजर ट्रेने 26 अप्रैल इस रूट से नहीं जाएगी।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जगदलपुर में माओवादियों ने 25 अप्रैल को बंद करने के आह्वान किये जाने की खबर लगते ही, ईको रेल मंडल मुख्यालय ने गुरुवार को विशाखापट्नम से यहां पहुंची पैसेंजर को रोक दिया है। पैसेंजर ट्रेने 26 अप्रैल इस रूट से नहीं जाएगी। इसके साथ ही आपको बता दे कि नाईट एक्सप्रेस का परिचालन भी जगदलपुर से विशाखापट्नम के बीच ही किया जाएगा। दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा और किरन्दुल सेक्शन में माल गाड़ियों के परिचालन के लिए जो आदेश जारी किया गया है उसके मुताबिक रात 8 बजे से 9.30 बजे के बीच जगदलपुर रास्ते से बैलाडीला जाने वाली मालगाड़ियो को दंतेवाड़ा से बैलाडीला निकलने वाली मालगाड़ियों को किरन्दुल बचेली में रोका जायेगा। ऐसे में बैलाडीला बचेलि से आने वाले यात्री को अब सड़क मार्ग का उपयोग करना होगा।

Tags

Next Story