Train : रेलवे ने फिर रद्द किया 16 ट्रेनों का परिचालन

Train :  रेलवे ने फिर रद्द किया 16 ट्रेनों का परिचालन
X
सोमवार की शाम को एक आदेश जारी कर रेलवे के अधिकारियों ने एक बार फिर 16 ट्रेनों का परिचालन 6 अक्टूबर यानि 11 दिन के लिए बंद कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। रेलवे (Railways )ने एक बार फिर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शन में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों के लिए 16 ट्रेनों (trains )का परिचालन 6 अक्टूबर तक रद्द कर दिया है। इन 16 ट्रेनों को मिलाकर अब जोन की 60 ट्रेनों के पहिए रूक गए हैं। रेलवे के यात्री ट्रेनों को रद्द और लेट करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, रखरखाव व अन्य कार्यो के चलते यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है। उस सेक्शन में हजारों टन सामान लोडिंग कर मालगाड़ियों (Goods trains) को धड़ल्ले से दौड़ाया जा रहा है।

यात्री गाड़ियों को रद्द करने के बाद मालगाड़ियों को चलाने से रेलवे के काम मे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। लगातार ट्रेनों की लेटलतीफी और रद्द होने के कारण सबसे अधिक परेशान यात्री हो रहे हैं, जिन्हें अपनी कंफर्म टिकिट को मजबूरी में रिफंड करना पड़ रहा है। आंदोलन के बाद रेलवे ने 85 ट्रेनों के पहिए रोक दिए थे, जिनमे से कुछ ट्रेनें पटरी पर चलनी शुरु हो गई थी। इसके बाद सोमवार की शाम को एक आदेश जारी कर रेलवे के अधिकारियों ने एक बार फिर 16 ट्रेनों का परिचालन 6 अक्टूबर यानि 11 दिन के लिए बंद कर दिया है।

चेन्नई एक्सप्रेस दो दिन रद्द रहेगी 8 व 9 को

दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के अंतर्गत बापट्ला रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य 25 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसकी वजह से 8 अक्टूबर को 12851 बिलासपुर- चेन्नई एक्सप्रेस और 9 अक्टूबर को 12852 चेन्नई - बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । इसके अलावा 3 एवं 10 अक्टूबर को 22819 बिलासपुर- तिरुनेलवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह - काजीपेट जं- सिकंदराबाद जंक्शन- सुलेहल्ली-गुंटकल-रेनिगुंटा जंक्शन होकर, 8 अक्टूबर को 22820 तिरुनेलवेली - बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेनिगुंटा, सुलेहल्ली, गुंटकल, सिकंदराबाद, काजीपेट जं, बल्हारशाह होकर, 9 अक्टूबर को 22819 बिलासपुर- एरणाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह, काजीपेट जं, सिकंदराबाद जंक्शन, सुलेहल्ली, गुंटकल, रेनिगुंटा जंक्शन होकर रवाना होगी ।

ये ट्रेनें हुई हैं रद्द

26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक 08746 रायपुर- गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल । 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक 08745 गेवरा रोड - रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल । 08740/08739 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक बिलासपुर- शहडोल- पैसेंजर स्पेशल ।बिलासपुर मेमू 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक 08729 रायपुर- डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल । 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक 08730 डोगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल | 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक 08701/08702 रायपुर-दुर्ग - रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल | 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल | 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक 07805/07806 गोंदिया- कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल | 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक 07809 गोंदिया- कटंगी पैसेंजर स्पेशल । 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर 07810 कटंगी - गोंदिया पैसेंजर स्पेशल | 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक 08806 | गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल | 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक 08808 वड़सा - चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल | 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल | 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक 08721 रायपुर - डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल | 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल | 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर 08724 गोंदिया- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ।

संपर्क क्रांति, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी बंद

पूर्व में रेल प्रशासन ने जोन की मुख्य ट्रेनों में दुर्ग से उसलापुर होकर जाने वाली दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, दुर्ग- उधमपुर एक्सप्रेस, गोडवाना एक्सप्रेस सहित बिलासपुर से अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया। इसके बाद रद्द ट्रेनों में रींवा एक्सप्रेस और नर्मदा एक्सप्रेस भी शामिल कर दी गई, जिसमें यात्रियों की काफी भीड़ होती है।

Tags

Next Story