Train : कोरबा तक चलेगी शिवनाथ एक्सप्रेस, इंटरसिटी का एक घंटा बढ़ गया समय

रायपुर। रेलवे बोर्ड (Railway Board)ने 1 अक्टूबर से देश के विभिन्न ट्रेनों (trains)के समय और ठहराव को बढ़ाया है, जिसमें जोन की एक्सप्रेस ट्रेन ( express trains)और लोकल ट्रेनों( local trains)को भी शामिल किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 12 महीने अपने निर्धारित समय से विलंब चलने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस अब इतवारी से चलकर कोरबा तक का सफर तय करेगी। रेलवे ने ट्रेन के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया है। पुराने समय में ही परिचालन होगा । इसके साथ ही रेलवे ने 12855/12856 बिलासपुर - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08709 रायपुर - डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल एवं 08725 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की समय-सारिणी में अंशिक परिवर्तन किया गया है। विस्तार व समय में बदलाव की सुविधा 1 अक्टूबर से लागू होगी।
1 अक्टूबर से इन ट्रेनों का बदल जाएगा समय और ठहराव
■ बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरसिटी एक्सप्रेस अब बिलासपुर से 15:20 बजे छूटकर 16:03 बजे भाटापारा, 16:26 बजे तिल्दा, 17:05 बजे रायपुर पहुंचेगी । इसी तरह वापसी में बिलासपुर रेलवे स्टेशन में 14:15 बजे पहुंचेगी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस रेलवे स्टेशन से सात बजे छूटेगी। वर्तमान में यह ट्रेन रायपुर में 11:15 मिनट में पहुंचती है, तो 1 से 12: 18 मिनट में आएगी।
■ शिवनाथ एक्सप्रेस रायपुर रेलवे स्टेशन में सुबह 4:30 बजे पहुंचने के बाद 7:15 बजे रायपुर से रवाना होकर 7:40 बजे अकलतरा, 7:55 बजे नैला, 8:10 बजे चांपा और 8:55 बजे कोरबा रेलवे स्टेशनपहुंचेगी। वहां से रवाना होने के समय
पहले की तरह रहेगा।
■08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर झारसुगुडा रेलवे स्टेशन से सात बजे रवाना होगी और 17:10 बजे रायपुर, 17:24 बजे सरस्वती नगर और 21:20 बजे गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
■08709 रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू रायपुर स्टेशन से 20:40 बजे रवाना होगी। वापसी में भी दुर्ग से इस ट्रेन का परिचालन समय बदलेगा।
रायपुर के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
शिवनाथ एक्सप्रेस का परिचालन कोरबा तक होने से रायपुर से कोरबा जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। शाम को हसदेव के बाद यात्रियों के पास दूसरा विकल्प नहीं होता था। अभी तक यह व्यवस्था थी कि यह ट्रेन बिलासपुर में पहुंचने के बाद टर्मिनेट हो जाती थी । इसके दोपहर दो बजे के करीब इस ट्रेन की रैक से बिलासपुर- कोरबा पैसेंजर ट्रेन चलाई जाती थी। वापसी में कोरबा से यह ट्रेन शिवनाथ एक्सप्रेस बनकर रवाना होती थी। यात्रियों की मांग थी कि शिवनाथ एक्सप्रेस को बिलासपुर में टर्मिनेट न किया जाए, बल्कि सीधे कोरबा तक चलाई जाए। रेलवे ने उनकी मांग स्वीकार ली है। कोरबा, नैला, अकलतरा समेत अन्य स्टेशन के यात्रियों को अब दिक्कत नहीं होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS