ट्रेन का स्पीड ट्रायल सफल : 121 किमी/घंटे की रफ्तार से चली ट्रेन, अब जल्द बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार

भानुप्रतापपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दुर्ग से अंतागढ़ रेलवे लाइन में रेलों की गति बढ़ाने के लिए आज स्पीड ट्रायल टेस्ट किया। इसके लिए दुर्ग से भानुप्रतापपुर होते हुए अंतागढ़ तक 121 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेलगाड़ी चलाई गई।
आपको बता दें कि दुर्ग से अंतागढ़ के बीच चलने वाली रेलगाड़ियों को फिलहाल 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाता है। इस सेक्शन पर संचालित होने वाली रेलगाड़ियों की गति को बढ़ाने के लिए आज 121 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रेलगाड़ी चलाकर टेस्ट लिया गया। इस परीक्षण गाड़ी में रेलवे, दूसरे विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और विशेषज्ञ सवार थे। उन्होंने पूरे मार्ग का परीक्षण किया। दुर्ग मरोदा से निकली यह गाड़ी अंतागढ़ तक बिना रुके 121 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई गई और वापस मरोदा तक लाई गई। सूत्रों के अनुसार,यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा।
सफल रहा परीक्षण
पहले यह परीक्षण 4 जनवरी को होने वाला था, लेकिन मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण यह परीक्षण आज किया गया। परीक्षण की सफलता को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भविष्य में इस मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड को बढ़ाने के बारे में फैसला लेगी। इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और अन्य रेल सुविधाओं में विस्तार होने की संभावना भी बढ़ेगी। भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक जे कृष्णा राव ने बताया कि आज हमने 121 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला कर इस सेक्शन में परीक्षण किया है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो भविष्य में इस सेक्शन पर चलने वाली गाड़ियों की गति बढ़ाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS