हादसों का सोमवार, छत्तीसगढ़ में आज कई जानें गईं, घायलों को भेजा गया अस्पताल

रायपुर। बिलासपुर में रेलवे की बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। ट्रेन की इंजन बिना ड्राइवर के 500 मीटर तक पटरी पर दौड गई। ट्रेन की इंजन तारबाहर फाटक के पास बेपटरी हो गई। डेड एंड को तोड़ते हुए फाटक से बेपटरी होती हुई ट्रेन को देखकर लोग जान बचाकर भागने लगे। बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एक हादसे की सूचना कोंडागांव से आई है। कोंडागांव जिले में NH-30 पर बनियागाँव के पास ट्रक से बाईक सवार तीन युवक टकरा गए। बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। तेज रफ्तार के कारण हुआ यह हादसा होना बताया जा रहा है। मौके पर कोंडागांव कोतवाली पुलिस पहुँची। हादसे में मृत तीन युवकों के शव को पीएम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच में ले लिया है।
इधर, तिल्दा क्षेत्र में ग्राम बरतोरी के पास मुख्य मार्ग पर भी सड़क दुर्घटना हुई है। खड़ी ट्रक को दूसरी ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में 1 की मौत और 5 के घायल होने की जानकारी मिल रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया है।
भिलाई स्टील प्लांट के एक कर्मचारी की भी सड़क हादसे में मौत की खबर है। बीएसपी कर्मी प्लांट से घर जा रहा था, तभी सेक्टर-3 सेंट्रल एवन्यू के पास हादसा हुआ। यह दुर्घटना भट्टी थाना क्षेत्र में हुई है।
धमतरी जिले के कुरूद इलाके में एक मोटरसायकल सवार ट्रक में पीछे से जा घुसा। मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई।
इसी तरह, जशपुर जिले में नेशनल हाइवे 43 में चलती कार में आग लग गई। सड़क से कार उतरकर गड्ढे में गिरी। एयर बैग खुलने से कार चालक की जान बच गई। अम्बिकापुर से जशपुर जाते वक्त यह हादसा हुआ। पुलिस ने शार्ट सर्किट की वजह से आग लगना बताया है। बोलेनो कार जलकर खाक हो गई। यह दुर्घटना दुलदुला थाना क्षेत्र के लोरो घाटी में हुई है।
बलरामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक चालक को अपनी चपेट में लिया। दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक खाद लेकर वापस लौट रहे थे। यह दुर्घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कमारी में हुई। मृतकों के परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल है। मृतकों की पहचान बबन एक्का व विकास कुजूर के रूप में हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS