Train : रायपुर से सरायपाली का सफर होगा आसान मिलेगी ट्रेन, संबलपुर से नई रेल लाइन बिछेगी

Train : रायपुर से सरायपाली का सफर होगा आसान मिलेगी ट्रेन, संबलपुर से नई रेल लाइन बिछेगी
X
अब छत्तीसगढ़ के पिथौरा, बसना और सरायपाली (Pithora, Basna and Saraipali)तक ट्रेन (train)चलेगी। रेलवे ने रायपुर से संबलपुर 276 किली मीटर तक नई रेल लाइन बिछाने की योजना को हरी झंडी दिखा दी है। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। पूर्वी तट रेलवे (East Coast Railway)की नई लाइन विस्तार योजना से अब छत्तीसगढ़ के पिथौरा, बसना और सरायपाली (Pithora, Basna and Saraipali)तक ट्रेन (train)चलेगी। रेलवे ने रायपुर से संबलपुर 276 किली मीटर तक नई रेल लाइन बिछाने की योजना को हरी झंडी दिखा दी है। अब जल्द ही सर्वे का काम होगा, जिसके बाद पटरी बिछाने का काम शुरू होगा। नई रेल लाइन से न केवल संबलपुर का सफर आसान होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की छोटे जगहों तक ट्रेन की सुविधा लोगों को मिलेगी । वर्तमान में पिथौरा, बसना और सरायपाली जाने के लिए लोग बस पर निर्भर हैं। ट्रेन चलने से रायपुर से इन जगहों तक पहुंचने सीधी ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी। बता दें कि रेल संघर्ष समिति द्वारा लगातार तुमगांव, सरायपाली होते हुए ओडिशा तक नई रेल लाइन की मांग की जा रही थी, इसके लिए कई बार आंदोलन भी किया गया था। हाल ही में सांसद चुन्नी लाल साहू ने समिति के प्रतिनिधिमंडल की रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करवाकर समस्या और उनकी मांग को सामने रखा था। इस पर रेलमंत्री ने नई रेल लाइन की घोषणा की है।

संबलपुर के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन

रेल लाइन के विस्तार से छत्तीसगढ़ को अधिक लाभ होगा। पटरियों के बिछने के बाद रायपुर से संबलपुर के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी। रायपुर आने के लिए कई बार यात्रियों को ट्रेन बदलना पड़ता है, जिसकी झंझट भी खत्म हो जाएगी। रेलवे ने 2 से 3 साल में कार्य को पूरा करने का लक्ष्य बनाया है।

बसों की निर्भरता होगी खत्म

नई रेल लाइन को लेकर बोर्ड से मंजूरी के बाद पूर्वी तट रेलवे ने नई लाइन के लिए सर्वे का काम एक कंपनी को सौंप दिया है। कंपनी को अंतिम सर्वे के लिए चीफ इंजीनियर राधा मोहन सिंह ने भी आदेश भी जारी कर दिया गया है। वहीं अब कंपनी के अधिकारी जल्द ही काम शुरू करने वाले हैं। कार्य के लिए अंतिम रूप देने के लिए एमएस एसएम कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड खुर्दा रोड ओडिशा के एक कंपनी को दिया गया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर से संबलपुर के लिए 276 किमी तक एक नई रेललाइन बिछाई जाएगी, जिसमें रायपुर, आरंग, पिथौरा, बसना, सरायपाली, बरगढ़ से होते हुए संबलपुर तक ट्रेन जाएगी। छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशनों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी ।

ताड़ोकी से रायपुर के लिए चलेगी डेमू ट्रेन, प्रधानमंत्री आज दिखाएंगे हरी झंडी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर यात्रा में रहेंगे। इस दौरान अंतागढ़ से ताड़ोकी नई रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसके बाद ताड़ोकी के यात्री सीधे ट्रेन से रायपुर का सफर तय कर सकेंगे। लोकापर्ण को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री डेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रायपुर के लिए रवाना करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री अनेक रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री अंतागढ़ से ताड़ोकी नई रेल लाइन और जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री बोरीडांड से सूरजपुर रेल लाइन की दोहरीकरण परियोजना तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।

आर्थिक विकास को मिलेगी मदद

प्रधानमंत्री अंतागढ़ से ताड़ोकी नई रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन रेल परियोजनाओं से राज्य के जनजातीय इलाकों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा। रेल अवसंरचना में सुधार और नई रेल सेवाओं से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी तथा इलाके में आर्थिक विकास को मदद मिलेगी। छत्तीसगढ़ के रेल संपर्क विहीन ताड़ोकी क्षेत्र में दल्लीराजहरा रावघाट परियोजना के तहत 272 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 17.65 किलोमीटर लंबी रेल लाइन छत्तीसगढ़ के वनवासी बहुल क्षेत्र को परिवहन का सुलभ, किफायती और तेज साधन उपलब्ध कराएगी। यह लाइन पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ इस्पात संयंत्रों के लिए लौह अयस्क समृद्ध क्षेत्रों से परिवहन संपर्क की सुविधा मिलेगी।

रेल लाइन दोहरीकरण का शिलान्यास

प्रधानमंत्री बोरीडांड से सूरजपुर रेल लाइन के दोहरीकरण का शिलान्यास भी करेंगे। 79 किलोमीटर लंबी यह परियोजना 775 करोड़ की लागत से पूरी होगी। रेल लाइन के दोहरीकरण से रेल परिवहन सुविधा का विस्तार होगा व क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय रोजगार सृजन और आसपास के क्षेत्रों से देश के शेष हिस्सों तक कोयले के परिवहन में आसानी होगी।

Tags

Next Story