Chhattisgarh:130 की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, ऑटोमेटिक सिग्नल लगाने की तैयारी

वंदेभारत एक्सप्रेस की तर्ज पर जल्द ही 130 किमी. की रफ्तार से मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को पटरी पर दौड़ाया जाएगा। अभी रायपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनें 80 से 90 किमी प्रति घंटे की गति के दौड़ रही हैं। वहीं वंदेभारत एक्सप्रेस 130 की स्पीड में पटरी पर दौड़ रही। इसी रफ्तार से ट्रेनों को दौड़ाने रेलवे प्रशासन पिछले दो वर्षों से हर सेक्शन को दुरुस्त करने में लगा है। जानकारी के अनुसार दुर्ग से नागपुर के बीच इसी रफ्तार से ट्रायल ट्रेन दौड़ाई जा चुकी है। रेलवे का प्लान सभी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों को 130 किमी प्रति घंटे चलाना है। उसी लिहाज से पटरी दुरुस्त करने कई बार ब्लाक लेकर तीसरी और चौथी लाइन तैयार की जा रही है। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से समय में भी बदलाव होने का अनुमान है।
कैटल रन ओवर की समस्या
कैटल रन ओवर की समस्या अभी बरकरार है। रेलवे ट्रेक पर मवेशी के अचानक टकराने की खबर आती रहती है। हाल ही में वंदेभारत एक्सप्रेस के साथ भी 2 से 3 घटनाएं हो चुकी हैं। जानवरों के टकराने से इंजन को काफी नुकसान पहुंचता है। यह समस्या अभी भी बरकरार है। रायपुर रेलमंडल द्वारा आसपास की जगहों पर लोगों को इस संबंध में हिदायत भी दी गई है।
एक के पीछे एक दौड़ेंगी ट्रेनें
रेलवे द्वारा आटोमेटिक सिग्नल लगाने का कार्य किया जा रहा है। इससे रेललाइनों पर ट्रेनें रफ्तार से एक के पीछे एक दौड़ेंगी। आउटर में खड़ी ट्रेन को निकलने के लिए आगे चल रही ट्रेनों को अगले स्टेशन तक पहुंचने का भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्टेशन यार्ड से ट्रेन के आगे बढ़ते ही ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा यानी एक ब्लाक सेक्शन में एक के पीछे दूसरी ट्रेनें सिग्नल के सहारे एक-दूसरे के पीछे चलती रहेंगी। अगर आगे वाले सिग्नल में तकनीकी खामी आती है तो पीछे चल रही ट्रेनों को भी सूचना मिल जाएगी। ट्रेन जहां रहेगी, वहीं रुक जाएगी। पहले जहां दो स्टेशनों के बीच एक ही ट्रेन चल सकती थी। वहीं आटो सिग्नलिंग से दो स्टेशन की बीच दूरी के अनुसार दो, तीन या चार ट्रेनें भी दौड़ेंगी।
हो चुकी है तैयारी
130 की स्पीड से ट्रेनों को चलाने ट्रेक तैयार है। रायपुर रेलमंडल की तैयारी पूरी हो चुकी है, पर कैटल रन ओवर की समस्या कई जगह बनी हुई है। इस संबंध में हिदायत भी दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS