Training: राज्य सहकारी संघ में हाथकरघा बुनकर सहकारी समितियों के लिए नेतृत्व विकास पर दिया गया प्रशिक्षण

रायपुर। किसी भी प्रशिक्षण की सफलता तभी है जब उस प्रशिक्षण का लाभ लेकर प्रशिक्षणार्थी अपनी समिति को आगे बढ़ाएं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद यदि प्रशिक्षणार्थी एक कदम भी आगे बढ़ता है, यही प्रशिक्षण की सार्थकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता ने यह उद्गार राज्य के हाथकरघा बुनकर सहकारी समितियों के तीन दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण के समापन अवसर पर व्यक्त किया।
भारतीय राष्ट्रीय सरकारी संघ के राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रशिक्षण 4 से 6 सितम्बर तक छग राज्य सहकारी संघ के रायपुर चौबे कालोनी स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित हुआ।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को ठहरने, भोजन, आने-जाने के साथ-साथ अध्ययन सामग्री की भी नि:शुल्क सुविधा दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बिलासा हैंडलूम व छत्तीसगढ़ हाट का अध्ययन भ्रमण भी कराया गया।
प्रशिक्षुओं ने शेयर किए अनुभव
प्रशिक्षणर्थियों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि, यह प्रशिक्षण समिति के उत्थान के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंने आगामी प्रशिक्षण तीन दिवसीय की जगह पांच दिवसीय रखने का अनुरोध किया। इस अवसर पर राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता, मानसेवी सदस्य अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, संघ के सीईओ विवेक पांडे और प्रशिक्षण केंद्र के व्याख्यातागण, स्टाफ उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS