Trains : 35 ट्रेनें रद्द, आमगांव स्टेशन में जोड़ी जाएगी तीसरी लाइन

बिलासपुर। ट्रेनों (trains)को रद्द करने का सिलसिला जारी है। रेलवे ने इस बार बिलासपुर से रायपुर और नागपुर (Bilaspur to Raipur and Nagpur)की और आने-जाने वाली 35 ट्रेनों के पहिए रोककर आमगांव रेलवे स्टेशन (railway station)में तीसरी लाइन को जोड़ने का आर्डर जारी किया है। इन 35 ट्रेनों को मिलाकर अब रद्द की गई ट्रेनों की संख्या 165 के पार हो गई है। रेलवे अब तक तीसरी और चौथी लाइन का काम पूरा नहीं कर पाया है। प्रतिमाह किसी न किसी काम की आड़ लेकर रेलवे दर्जनों की संख्या में ट्रेनों को रद्द कर रहा है। इसकी वजह से सबसे अधिक परेशान यात्री हो रहे हैं। यात्रियों को अपनी कंफर्म टिकिट को मजबूरीवश रिफंड करना पड़ रहा है। रद्द और लेट होने वाली ट्रेनों को नियमित चलाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दो बार पत्र लिखकर अनुरोध किया है।
वहीं प्रदेश स्तर पर कांग्रेसियों ने रेल रोको आंदोलन भी किया। इसके बावजूद रेलवे पर कोई असर नहीं हो रहा है। पिछले 15 दिन के अंतराल में रेलवे ने अलग-अलग सेक्शन में इंटरलाकिंग कार्य के कारण 125 से अधिक यात्री ट्रेनों को रद्द किया था। इसमें हावड़ा-मुम्बई की ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ ही था कि बुधवार को जोन मुख्यालय से नोटिफिकेशन जारी करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव- कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को आमगांव रेलवे स्टेशन से जोडने, इलेक्ट्रानिक इंटरलोकिंग कार्य करने के लिए 35 ट्रेनों का परिचालन 7 से 14 अक्टूबर तक रद्द कर दिया है।
रद्द ट्रेनें
■ 11 से 13 अक्टूबर तक 08741 दुर्ग गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ।
■ 12 से 14 अक्टूबर तक 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन।
■ 11 से 13 अक्टूबर तक 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
■ 12 से 14 अक्टूबर तक 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
■ 10 से 13 अक्टूबर 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी - रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
■ 10 से 13 अक्टूबर तक 08755 रामटेक - नेताजी सुभाष चंद्र बस इतवारी पैसेंजर स्पेशल |
■11 से 14 अक्टूबर तक 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
■ 11 से 14 अक्टूबर तक 08751 रामटेक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
■10 से 13 अक्टूबर तक 08267 रायपुर - नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल |
■ 11 से 14अक्टूबर तक 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल |
■ 10 से 13 अक्टूबर तक 08721 रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल |
■ 10 से 13 अक्टूबर तक 08723 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल |
■ 11 से 14 अक्टूबर तक 08724 गोंदिया - रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल |
■ 11 से 14 अक्टूबर तक 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
■ 11 से 14 अक्टूबर तक 08713 गोंदिया- नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल |
■ 11 से 14 अक्टूबर तक 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
■ 11 से 14 अक्टूबर तक 08715 बालाघाट- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
■ 11 से 14 अक्टूबर तक 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल |
■ 11 से 14 अक्टूबर तक 08712 गोंदिया- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल |
■ 8 से 13 अक्टूबर तक 18239 गेवरारोड-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस |
■ 8 से 13 अक्टूबर तक 18240 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी- कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस
■ 8 से 13 अक्टूबर तक 12855 बिलासपुर - नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस।
■ 9 से 14 अक्टूबर तक 12856 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
■ 9 अक्टूबर 12880 भूनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस।
■ 11 अक्टूबर 12879 कुर्ला- भूनेश्वर एक्सप्रेस
■ 11 एवं 13 अक्टूबर को 12771 सिकंदराबाद - रायपुर
■ एक्सप्रेस 12 एवं 14 अक्टूबर को 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
■12 अक्टूबर को 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस।
■13 अक्टूबर को 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस।
■11 अक्टूबर 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस।
■14 अक्टूबर को 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस।
■13 अक्टूबर को 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस।
■15 अक्टूबर को 12950 सांतरागाछी- पोरबंदर एक्सप्रेस।
■7 से 13 अक्टूबर तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द |
■8 से 14 अक्टूबर तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया एवं दुर्ग के बीच रद्द |
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS