Trains : थर्ड एसी से कम किराए पर मिलेगी एसी कोच की सुविधा, जोन की 18 ट्रेनों में लगा इकॉनोमी कोच

रायपुर। ट्रेनों ( Trains )में अब थर्ड एसी (AC coach)से भी कम किराए में यात्रियों को एसी कोच की सुविधा मिलेगी। रेलवे (Railways) ने जोन की 18 ट्रेनों में थर्ड एसी इकॉनोमी कोच (economy coach)लगाया है, जिसमें यात्रियों का सफर अब और भी आरामदायक हो जाएगा। इस तरह टिकट बुक कराते समय यात्रियों के पास स्लीपर के बाद अब इकॉनोमी कोच का भी विकल्प रहेगा। रेलवे ने फिलहाल रायपुर से भोपाल, उत्तरप्रदेश और दिल्ली व जम्मूतवी जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में यह सुविधा दी है। नए कोच में सफर करने यात्रियों को 200 से 300 अधिक देने होंगे। जानकारी के मुताबिक कोच में यात्रियों को एसी की सुविधा मिलेगी, लेकिन कम किराया होने से रेलवे इस कोच में कंबल और बेडरोल नहीं देगा। यात्रियों को अपने घर से लाना होगा।
थर्ड एसी से 11 सीट अधिक
थर्ड एसी इकॉनोमी कोच थर्ड एसी की तरह की ही कोच है। इसमें वही सब सुविधाएं दी जाती हैं, जो सुविधाएं थर्ड एसी में यात्रियों को दी जाती है। थर्ड एसी में 72 सीटें होती हैं, लेकिन एसी-3 इकानोमी में इससे 11 सीट अधिक अर्थात 83 सीटें होती हैं। इससे यात्रियों के लिए ज्यादा कन्फर्म बर्थ की सुविधा भी उपलब्ध हुई है। भारतीय रेलवे ने थर्ड एसी इकानोमी कोच का संचालन साल 2021 में शुरू किया था। थर्ड एसी इकानोमी कोच में हर सीट के यात्री के लिए एसी डक्ट अलग-अलग लगाया गया है। इसके साथ हर सीट के लिए बोतल स्टैंड, रीडिंग लाइट और चार्जिंग की व्यवस्था की गई है। कोच का लेआउट स्लीपर कोच की तुलना में काफी अलग है। इनकी फिनिशिंग भी काफी लग्जरी है।
थर्ड एसी में भीड़ होगी कम
ट्रेनों में नए कोच की सुविधा मिलने से एक्सप्रेस ट्रेनों के थर्ड एसी में यात्रियों की भीड़ कम कार होगी। रेलवे का मानना है कि आम यात्री की पहली पसंद थर्ड एसी कोच है, जिसकी मांग यात्रियों द्वारा सबसे अधिक की जाती है। इसकी मांग और लोकप्रियता को देखते हुये रेल मंत्रालय द्वारा थर्ड एसी इकॉनोमी कोच विकसित किया गया, जो सुविधा में परंपरागत थर्ड एसी की तुलना में अधिक बेहतर तथा आरामदायक है।
इन ट्रेनों में शुरू हुई सुविधा
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी विभिन्न ट्रेनों में इस तरह के थर्ड एसी इकॉनोमी कोच लगाए गए हैं। इनमें दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस, दोनों दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस एवं दुर्ग- ऊधमपुर एक्सप्रेस में थर्ड एसी इकॉनोमी कोच की सुविधा दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS