यास के कारण ट्रेनें रद्द, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तूफान का असर

यास के कारण ट्रेनें रद्द, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तूफान का असर
X
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को चक्रवात ''यास'' तूफान के कारण रद्द किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। उड़ीसा एवं बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात "यास" (YAAS) की चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से दक्षिण पूर्व रेलवे से संबंधित कई रेल गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को चक्रवात ''यास'' तूफान के कारण रद्द किया गया है।

इनमें रद्द होने वाली रेल गाड़ियों में 29 मई को जोधपुर से पूरी के लिए छूटने वाली गाड़ी संख्या 02094 जोधपुर – पूरी स्पेशल रद्द रहेगी। 30 मई 2021 को पूरी से सूरत के लिए छूटने वाली गाड़ी संख्या 02827 पूरी-सूरत स्पेशल रद्द रहेगी। तथा 28 मई 2021 को अहमदाबाद से पूरी के लिए छूटने वाली गाड़ी संख्या 08406 अहमदाबाद –पूरी स्पेशल रद्द रहेगी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सुबह से ही 'यास' तूफान का असर दिखाई देने लगा है। मंगलवार से नौतपा शुरू हो गया है, लेकिन बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा सहित बस्तर के कई इलाकों में सूरज की लुका-छिपी का खेल जारी है। तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं सरगुजा जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। 27 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

'यास' 2 किमी प्रति घंटे की गति के साथ बंगाल की पूर्वी-मध्य खाड़ी के ऊपर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है। इसके बाद यह चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। इसके 26 मई को करीब 10.30 से 12.30 बजे पारादीप और सागर द्वीप के बीच उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की आशंका है। इसके कारण प्रदेश में ओडिशा और झारखंड से लगे जिलों में 26 से 29 मई तक बारिश हो सकती है। मुख्यतः 27 मई को इसका प्रभाव ज्यादा रहेगा।

Tags

Next Story