एक बार फिर ट्रेनें रद्द : दोहरीकरण कार्य का असर, कई रद्द कुछ के मार्ग परिवर्तित

एक बार फिर ट्रेनें रद्द : दोहरीकरण कार्य का असर, कई रद्द कुछ के मार्ग परिवर्तित
X
लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। जानिए क्या रहेगी अगले कुछ दिनों तक ट्रेनों की व्यवस्था...पढ़िए पूरी खबर ...

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा ,रेल मंडल कोटा, सोगरिया रुठियाई जंक्शन सेक्शन में दोहरीकरण लाइन का काम किया जा रहा है । इस कार्य के दौरान सोगरिया रेलवे स्टेशन को दोहरीकरण रेलवे लाइन से जोड़ने का काम भी किया जाएगा।

दरसअल, बिलासपुर के सोगरिया रुठियाई जंक्शन सेक्शन में दोहरीकरण लाइन के कार्य के दौरान सोगरिया रेलवे स्टेशन को भी दोहरीकरण रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा। इस दौरान 18 से 20 फरवरी तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसमें 19 फरवरी को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग- अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


ट्रेनों के रद्द और परिवर्तित मार्ग से यात्री परेशान

इसी तरह 20 फरवरी को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। वहीं दूसरी तरफ 18 फरवरी, 2023 को उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर - शालीमार एक्सप्रेस दूसरे मार्ग कोटा सी केबिन -सोगरिया और भगत की कोठी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस बदले गए मार्ग कोटा सी केबिन -सोगरिया से होकर चलेगी। लिहाजा ट्रेनों के रद्द और परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।


Tags

Next Story