Trains Canceled : रक्षाबंधन से पहले 20 ट्रेनें फिर रद्द, 18 दिन में पांचवी बार

रायपुर। रक्षाबंधन से पहले रेलवे ने फिर यात्रियों की समस्या ट्रेनों को रद्द (train cancellation)कर बढ़ा दी है। शुक्रवार को धान मंडल के बीच तीसरी रेलवे लाइन (Railway Line)का कार्य बताकर रेलवे ने 20 से 27 अगस्त तक अलग-अलग दिनों में 20 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें कुर्ला, अजमेर और बीकानेर, गांधीधाम पुरी Kurla, (Ajmer and Bikaner, Gandhidham Pur )की ट्रेन शामिल है। ट्रेनों के रह होने से रक्षाबंधन में घर लौटने वाले यात्रियों को दिक्कत होगी।
ट्रेन रद्द का सिलसिला तीन महीने से चल रहा है। अगस्त में पांचवी बार ट्रेन रद्द का आदेश रेलवे ने जारी किया। अभी तक 85 ट्रेन पटरियों के काम से रद्द हो चुकी हैं। ट्रेन के रद्द होने के साथ अब मंडल के हजारों यात्रियों को फिर से टिकट का रिफंड लेकर नई ट्रेन के लिए टिकट तैयार कराना होगा। बार-बार ट्रेनों के रद्द होने से यात्री परेशान है। सफर से दो दिन पहले फिर से ट्रेनों के रद्द होने से अब यात्रियों ने सफर के लिए फिर से नई व्यवस्था बनानी होगी।
रद्द रहेगी यह ट्रेन
20 अगस्त 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 अगस्त 12146 पुरी -कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
23, 26 एवं 30 अगस्त12879 कुर्ला भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21. 24 एवं 28 अगस्त 12880 भुवनेश्वर कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18 एवं 25 अगस्त 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
06. 21 एवं 28 अगस्त 12994 पुरी- गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
07. 20 एवं 27 अगस्त, 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
08. 23 एवं 30 अगस्त 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
109. 26 अगस्त 20814 जोधपुर- पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10. 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11. 17, 22, 24 एवं 29 अगस्त 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12 17, 21, 24 एवं 28 अगस्त 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13. 20 एवं 27 अगस्त 20858 साईनगर सिड़ी-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
14. 18 एवं 25 अगस्त 20857 पुरी-साईनगर सिड़ी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15. 22 अगस्त 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16. 24 अगस्त 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17.24 अगस्त 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18. 22 अगस्त 22866 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19. 24 अगस्त 22909 बलसाड-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20. 27 अगस्त 22910 पुरी- बलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS