Trains : डोंगरगढ़ रुकेंगी केवल 13 ट्रेनें, दिन में हर चार घंटे में मिलेगी एक्सप्रेस और लोकल

Trains : डोंगरगढ़ रुकेंगी केवल 13 ट्रेनें, दिन में हर चार घंटे में मिलेगी एक्सप्रेस और लोकल
X
रायपुर से डोंगरगढ़ के लिए पहली ट्रेन शालीमार एक्सप्रेस 6.35 मिनट पर है, जिसके बाद सीधे 8.50 को हावड़ा मेल मिलेगी। इसके बाद दोपहर में 2.30 को गोंदिया एक्सप्रेस फिर शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। नवरात्रि (Navratri)का पर्व शुरू होते ही रायपुर (Raipur)से डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर जाने एक्सप्रेस (Dongargarh Maa Bamleshwari temple) और लोकल ट्रेनों (local trains)में भीड़ बढ़ गई है। इस बार डोंगरगढ़ में नौ दिनों तक प्रतिदिन केवल 13 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दिन में रहेगा, जो पिछले साल से भी कम है। रायपुर व बिलासपुर (Bilaspur) के साथ नागपुर (Nagpur)के भी बड़ी संख्या में लोग माता के दर्शन करने पहुंचते हैं, जिसके बाद भी रेलवे ने डोंगरगढ़ और मैहर स्टेशनों में चुनिंदा 13 ट्रेनों का ठहराव दिया है।

ट्रेनों के रद्द होने से इस बार डोंगरगढ़ जाने के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। हर 4 से 5 घंटे के अंतराल में यात्रियों को ट्रेन मिलेगी। दो लोकल ट्रेन अब भी रद्द है, जिसे नवरात्रि में भी बहाल नहीं किया गया है। रायपुर से डोंगरगढ़ के लिए पहली ट्रेन शालीमार एक्सप्रेस 6.35 मिनट पर है, जिसके बाद सीधे 8.50 को हावड़ा मेल मिलेगी। इसके बाद दोपहर में 2.30 को गोंदिया एक्सप्रेस फिर शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस है।

डोंगरगढ़ से अंतिम ट्रेन साढ़े तीन बजे

डोंगरगढ़ से रायपुर आने के लिए सुबह पहली ट्रेन 6.11 में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस है, तो वहीं अंतिम ट्रेन रात 3.38 को जनशताब्दी है। इससे पहले 2.58 को शिवनाथ की सुविधा रहेगी। इसके बाद तीन घंटे का इंतजार करना पड़ेगा । दोपहर के वक्त भी 2 से लोकल ट्रेन रायपुर पहुंचेगी। नागपुर रूट की रद्द विभिन्न ट्रेनों के बहाल नहीं होने से दोनों ओर से यात्रियों को दिक्कत होगी। मांग के बावजूद रेलवे ने ट्रेनों को अभी तक रद्द रखा है।

मेमू पैसेंजर स्पेशल का किया विस्तार

08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है। वहीं डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में 12722 रायपुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस शाम छह बजकर 34 मिनट एवं 12771 सिकंदराबाद - रायपुर एक्सप्रेस सुबह 11 बजकर 24 मिनट में ठहरेगी। ठहराव दो मिनट का होगा। इसी तरह मध्यप्रदेश के मैहर में मां शारदा के दर्शन एवं नवरात्रि मेला 15 से 24 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

नौतनवा एक्सप्रेस का मैहर में ठहराव

18205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव मैहर 19 से 26 अक्टूबर तक रहेगा। यह ट्रेन शाम छह बजे पहुंचेगी और छह बजकर पांच मिनट में छूटेगी। 18206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 से 21 तक सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन रात 12 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी और 12 बजकर 50 मिनट में छूटेगी। 18201 दुर्ग-नौतनवा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव 18 से 27 अक्टूबर तक रहेगा। यह ट्रेन शाम छह बजे पहुंचेगी और छह बजकर पांच मिनट में छूटेगी। 182021 नौतनवा- दुर्ग द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव 15 से 27 अक्टूबर तक रहेगा। यह ट्रेन रात दो बजे पहुंचेगी और रात दो बजकर पांच मिनट में छूटेगी ।

Tags

Next Story