घंटों लाश के ऊपर से गुजरती रहीं ट्रेने : युवक आया ट्रेन की चपेट में, क्षेत्र विवाद में घंटों उलझी रही पुलिस, 5 घंटे बाद हुई शिनाख्ती

घंटों लाश के ऊपर से गुजरती रहीं ट्रेने : युवक आया ट्रेन की चपेट में, क्षेत्र विवाद में घंटों उलझी रही पुलिस, 5 घंटे बाद हुई शिनाख्ती
X
5 घण्टे तक शव रेलवे पटरी पर पड़ी रही। दर्जनों ट्रेनें शव के ऊपर से गुजरते रहे, लेकिन रेलवे एवं कोटा पुलिस मौके पर नहीं पहुँची। कार्य क्षेत्र किलियार होने के बाद GRP द्वारा देर शाम कोटा थाना पहुँचकर मेमो दिया गया। जिसके बाद देर शाम 8 बजे करीब जब कोटा पुलिस घटनास्थल पहुंच शिनाख्ती की कार्यवाही की गई, पढ़िए पूरी खबर...

कोटा। करगी रोड स्टेशन एवं कोल साइडिंग के बीच शुक्रवार को अपरान्ह 3 बजे के आसपास एक अज्ञात युवक की रेल पटरी के बीच लाश पड़ी मिली। खबर मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई। करगी रोड स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी गई, उनहोंने बिलासपुर जीआरपी को इसकी सूचना दी। उसके बाद भी 5 घण्टे तक शव रेलवे पटरी पर पड़ी रही। दर्जनों ट्रेनें शव के ऊपर से गुजरते रहे, लेकिन रेलवे एवं कोटा पुलिस मौके पर नहीं पहुँची। कार्य क्षेत्र किलियार होने के बाद GRP द्वारा देर शाम कोटा थाना पहुँचकर मेमो दिया गया। जिसके बाद देर शाम 8 बजे करीब जब कोटा पुलिस घटनास्थल पहुंच शिनाख्ती की कार्यवाही की गई, तब पता चला की जिस व्यक्ति की लाश 5 घँटों से रेलवे ट्रेक में पड़ी थी वो कोई बाहरी व्यक्ति की नहीं बल्कि कोटा डाक बंगला निवासी नवीन विश्कर्मा, पिता ईश्वर विश्कर्मा उम्र 32 वर्ष की थी। कोटा पुलिस परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखवा दिया गया है।

दुर्घटना या आत्महत्या कारण अज्ञात

मृतक दुर्घटना का शिकार हुआ है या फिर उसने आत्महत्या की है फिलहाल इसकी जानकारी नही मिल पाई है। वहीं जानकारी मिली है कि मृतक की अगले सप्ताह 23 तारीख को शादी होने वाली थी। परिजनों को खबर मिलने के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है।







Tags

Next Story