Trains : रेलवे ने 6 महीने में 500 से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द लेकिन बेधड़क दौड़ रहीं मालगाड़ियां, एक भी कैंसिल नहीं

रायपुर | ट्रेनों (trains) के लगातार रद्द होने से यात्रियों के लिए इन दिनों सफर करना बेहद मुश्किल हो गया है। सफर से ठीक एक दिन पहले रेलवे (Railways) पटरियों में काम का हवाला देकर ट्रेनों को रद्द कर देता है। इससे यात्रियों की परेशानी और भी बढ़ जाती है। यह सिलसिला 6 महीने से रेलवे में चला आ रहा है लेकिन रेलवे पटरियों का काम बताकर जिस रूट की ट्रेनों को रद्द कर रहा है, उसका असर मालगाड़ियों (goods trains) पर नहीं हो रहा। अब भी उन पटरियों पर मालगाड़ियां बेधड़क दौड़ रही हैं। पटरियों के कारण केवल यात्री ट्रेन का ही परिचालन बंद किया जा रहा है।
हरिभूमि ने जब इसकी पड़ताल की, तो पता चला, रेलवे ने बीते 6 महीने में 500 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया है, लेकिन मालगाड़ियों का परिचालन इस बीच जारी रखा। रेलवे का कहना है कि पटरियों का काम एक निर्धारित समय तक किया जाता है। यात्री ट्रेनों को आउटर में खड़ी नहीं कर सकते, लेकिन मालगाड़ियां 5 से 6 घंटे तक स्टेशन या फिर आउटर में खड़ी हो जाती हैं। इस वजह से मालगाड़ियों को रद्द करने की आवश्यकता नहीं पड़ती
मालगाड़ियों की जारी नहीं होती सूचना
रेलवे का कहना है कि, देशभर में पटरियों को अपग्रेड करने का काम तेजी से चल रहा है। इस वजह से रायपुर से गुजरने वाली 100 से अधिक ट्रेनों को हर महीने रद्द करना पड़ रहा है। जिस रूट पर यात्री ट्रेनों को रद्द किया जाता है, उस मार्ग पर मालगाड़ियों का परिचालन रद्द नहीं किया जाता। रेलवे के अनुसार ट्रेनों की तरह मालगाड़ियों के रद्द होने की सूचना जारी नहीं की जाती। पटरियों में दोपहर के वक्त काम होता है। उस समय केवल मालगाड़ी नहीं चलाई जाती, लेकिन सुबह और रात के समय पटरियों को मालगाड़ी का परिचालन जारी रहता है। इस वजह से मालगाड़ी को रद्द नहीं किया जाता।
हर दिन गुजर रही 40 से अधिक मालगाड़ी
सामान्य दिनों में 70 से अधिक यात्री ट्रेन रायपुर से गुजरती है, लेकिन ट्रेनों के रद्द होने से अब पटरियों में मालगाड़ी की संख्या बढ़ती जा रही है। पटरियों के काम से मालगाड़ी के परिचालन में कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है। वर्तमान में 40 से अधिक मालगाड़ी सुबह से रात के समय रायपुर से गुजरती थी, जो ट्रेनों के रद्द होने से पहले 30 बताई जा रही थी। रेलवे का कहना है कि ट्रेनों के रद्द होने से मालगाड़ी का परिचालन प्रभावित हो जाता है, लेकिन हकीकत में मालगाड़ी बेधड़क पटरियों में दौड़ रही है। यह स्थिति पुरे जोन में है।
परिवर्तित मार्ग से भी चल रही मालगाड़ी
जिस रूट पर पटरियों का काम चल रहा है, रेलवे उस जगह के लिए मालगाड़ियों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से कर रहा है। रेलवे मालगाड़ियों को रद्द करने से बच रहा है। जिस परिवर्तित मार्ग मालगाड़ियों चलाया जा रहा है, उस मार्ग से यात्री ट्रेनों को भी चला सकता है। लेकिन ऐसा करने से मालगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से रोकना पड़ सकता है। इससे रेलवे को आर्थिक नुकसान होगा। इसीलिए लगातार यात्री ट्रेनों को ही रद्द किया जा रहा है।
काम का असर मालगाड़ियों पर भी
,सीपीआरओ, दपूमरे सांकेत रंजन ने बताया कि, यात्री ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चलती है। मालगाड़ी के साथ ऐसा नहीं है। मालगाड़ी को 6 घंटे आउटर में रोक सकते है, लेकिन यात्री ट्रेनों को नही। पटरियों के काम का असर मालगाड़ियों पर भी होता है, लेकिन इससे लिए रेलवे ट्रेनों के रद्द होने जैसी कोई सूचना जारी नही करता ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS