वर्दी में तस्वीर दिखाकर लड़की को फंसाया : फेसबुक पर बात, फिर फोन पर वार्तालाप और वाट्सऐप के जरिए तस्वीरों का आदान-प्रदान, फिर युवक ने कर दी ऐसी हरकत...

राजनांदगांव। एक बेरोजगार युवक ने ठगी के जरिए पैसे कमाने का माध्यम सोशल मीडिया को बनाना चाहा। इसके लिए बाकायदा उसने फेसबुक पर अपनी फर्जी आईडी बनाई। खुद की फोटो पुलिस की वर्दी में डालकर वह लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने लगा। एक युवती ने उसकी पुलिस की वर्दी में युवक को देखकर उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। युवती राजनांगदांव जिले की है। पुलिस की वर्दी में युवक की फोटो देखकर लड़की इस कदर इंप्रेस हुई कि फोन पर बात करने लगी। बात बढ़ी तो प्यार हो गया और उसने अपनी अश्लील फोटो तक भेज दी। इसके बाद युवक ने अपने इरादे को अंजाम देना शुरू कर दिया। उसने अश्लील तस्वीरों के माध्यम से युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। लकड़ी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है, फिर पता चला कि वर्दी से लेकर प्रोफाइल तक सब फर्जी थी।
सोशल मीडिया के जरिए फर्जी दोस्ती के इस मामले का शिकार हुई युवती राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है। यहां की रहने वाली एक लड़की को फेसबुक पर करीब डेढ़ माह पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। वह किसी यदु किंग वैभव उर्फ जय के नाम से थी। लड़की ने प्रोफाइल चेक की तो उसमें युवक की फोटो पुलिस की वर्दी में लगी हुई थी। इस पर लड़की ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। दोनों के बीच इसके बाद बातचीत शुरू हो गई। दोनों के बीच दोस्ती हुई तो एक-दूसरे को अपना नंबर भी दे दिया।
युवक रुपये मांगने लगा
बातों के सिलसिले के बीच ही युवक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। लड़की भी उसकी बातों में आ गई। बात बढ़ने लगी तो लड़की ने अपनी अश्लील फोटो भी उसको वॉट्सऐप पर भेज दी। इसके बाद युवक ने रुपए की डिमांड की। नहीं देने पर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इस पर लड़की ने घबराकर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को रायपुर में तिल्दा के हथबंद कला से गिरफ्तार कर लिया।
शादी से इनकार पर बिफरा युवक
आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह कुछ नहीं करता है। उनसे सॉफ्टवेयर के जरिए एडिट कर अपनी फोटो को पुलिस वर्दी में लगाया था। यह भी पता चला है कि लड़की ने जब अपने घरवालों से शादी की बात की तो उन्होंने इनकार कर दिया था। इस पर लड़की ने भी आरोपी से बात करना बंद कर दिया। इसके चलते आरोपी नाराज हो गया और ब्लैकमेल कर धमकी देने लगा। इसकी जानकारी लड़की ने परिजन को दी तो वह थाने पहुंचे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS