Tree Plantation : श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन ने कृष्णापुरम कॉलोनी में लगाए पेड़, कहा- एक पेड़ एक जीवन

Tree Plantation : श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन ने कृष्णापुरम कॉलोनी में लगाए पेड़, कहा- एक पेड़ एक जीवन
X
फाउंडेशन का मकसद एक पेड़ एक जिंदगी है, जिससे आने वाले पीढ़ी के लिए वृक्ष बचे रहें। उन्होंने कहा कि, पेड़ ही हमको हर समस्या से बचाते है। आने वाले समय मे जलस्तर दिनों-दिन नीचे जा रहा जिसका मुख्य कारण हैं पेड़ों की अंधाधुंध कटाई।पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले (Bilaspur district )में रविवार को श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन (Srisurya Pushpa Foundation )के सदस्यों ने कृष्णापुरम कॉलोनी (Krishnapuram Colony)में पौधरोपण किया गया । जिसमें संजीवनी हॉस्पिटल (Sanjivani Hospital)के डॉक्टर विनोद तिवारी, कबज रियल स्टेट डेवलपर के डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह राजपूत,डॉक्टर रमेश वैष्णव व फाउंडेशन के कई मेम्बर शमिल हुए । सभी ने पौधे भी लगाए। फाउंडेशन का मकसद एक पेड़ एक जिंदगी है, जिससे आने वाले पीढ़ी के लिए वृक्ष बचे रहें। उन्होंने कहा कि, पेड़ ही हमको हर समस्या से बचाते है। आने वाले समय मे जलस्तर दिनों-दिन नीचे जा रहा जिसका मुख्य कारण हैं पेड़ों की अंधाधुंध कटाई।

उन्होंने कहा कि, बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं है की पेड़ों के कारण ही जलस्तर ऊपर रहता है। पेड़ जलस्तर को नीचे जाने से रोकते हैं । इसलिये फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला जी का संकल्प है कि, चारो तरफ पेड़ लगे ताकि हम एक खुशहाल जीवन जी सकें। वे पिछले 20 महीनों से अपनी टीम के साथ इस काम में लगे हुए हैं। अब तक 1000 से ज्यादा पेड़ लगा चुके है । उनका आवाहन है कि, आप को हवा पानी सब इसी से मिलता है आइये सभी एकजुट होकर पेड़ लगाने का संकल्प ले। वे हर जगह जाकर अपनी टीम के साथ पेड़ लगा रहे है। और पेड़ों की रक्षा का संकल्प भी लोगों से करा रहे है। उनका कहना है कि, पेड़ लगाने के साथ-साथ इसकी सेवा भी करनी चाहिए , ताकि ये जीवीत रहे।

ये रहे मौजूद

वहीं इस वृक्षारोपण कार्यक्रम ने में गौरव शुक्ला, आमना राजगीर ,टिकेश्वर साव ,रमेश वैष्णव, जया साहू सोनम देवांगन, और टीम मौजूद थी।

Tags

Next Story