Tribal priority list: हरिभूमि डाट काम की खबर का हुआ असर.. अब मेरिट लिस्ट में शामिल होगा इस छात्रा का भी नाम

Tribal priority list: हरिभूमि डाट काम की खबर का हुआ असर.. अब मेरिट लिस्ट में शामिल होगा इस छात्रा का भी नाम
X
अंजली बैगा को 12वीं में विशेष जनजाति संवर्ग में सबसे अधिक नम्बर मिले। लेकिन सिस्टम की लापरवाही के कारण अंजली की जगह दूसरी बच्ची को इस कैटेगरी में टॉपर बताया गया और उसे हेलिकॉप्टर की सैर भी करा दी गई। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ (manendragarh) जिले की अंजली बैगा को 12वीं में विशेष जनजाति संवर्ग (special tribe cadre) में सबसे अधिक नम्बर मिले। लेकिन सिस्टम की लापरवाही के कारण अंजली की जगह दूसरी बच्ची को इस कैटेगरी में टॉपर बताया गया और उसे हेलिकॉप्टर की सैर (helicopter ride) भी करा दी गई।

इस मामले में बच्ची ने शिकायत की हरिभूमि डाट काम में खबर प्रकाशित किया गया। इसके बाद मामला स्थानीय अफसरों के जरिए मामला माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) में पहुंचा। अब बच्ची को मेरिट में शामिल करने और हेलिकॉप्टर राइड कराने की बात की जा रही है।

इस वजह से हुई गड़बड़ी

माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) के सचिव वीके गोयल ने बताया कि, हमने बच्ची के सभी डॉक्यूमेंट चेक कर लिए हैं। उसमें पता चला कि बच्ची ने परीक्षा जनरल कैटेगरी से दी थी। उसने अपनी जाति सम्बंधी डॉक्यूमेंट नहीं दिए थे। इस वजह से उसका नाम सामने नहीं आ पाया था। इस मामले में स्कूल ने भी ध्यान नहीं दिया कि, बच्ची बैगा समुदाय से है।

अगले साल कराई जाएगी हेलिकॉप्टर राइड

वीके गोयल ने आगे कहा कि, मई में जारी की गई मेरिट सूची आंशिक थी। कई बार बच्चे कॉपी रीचेक कराते हैं, नंबरों में बदलाव होता है और फिर फाइनल मेरिट सूची जारी की जाती है। इस प्रक्रिया में मनेंद्रगढ़ की बच्ची भी जनजाति कैटेगरी की वजह से मेरिट सूची में शामिल की जाएगी और बाकी बच्चों के भी नाम जुड़ेंगे। अगले साल की हेलिकॉप्टर राइड में इनका नाम प्राथमिकता में जोड़कर इन्हें भी सुविधा दी जाएगी। फिलहाल मनेंद्रगढ़ की बच्ची को टॉपर्स को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में शामिल किया गया है।

Also read: Priority List Error: कम नंबर पाने वाली छात्रा को दिया पहला नंबर, ज्यादा नंबर पाने वाली छात्रा ने की शिकायत

ये है पूरा मामला

अंजली बैगा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल (Government Higher Secondary School) बहरासी की नियमित छात्रा रही हैं। उसने सत्र 2022-23 में विज्ञान विषय के साथ 12वीं कक्षा पास की। उसने अपने शिकायती पत्र में लिखा कि, मुझसे कम अंक प्राप्त करने वाली सुनीता बैगा को प्रथम स्थान में दिखाया गया है।

सुनीता और अंजली दोनों को रखा जाएगा मेरिट में

सुनीता बैगा स्वामी आत्मानंद स्कूल (Swami Atmanand School ) जनकपुर की छात्रा हैं। उसे विशेष जनजाति संवर्ग में फर्स्ट रैंक (first rank) दिखाकर प्रोत्साहित और पुरस्कृत भी किया गया है। इस वजह से छात्रा अंजली बैगा जायज पुरस्कार से वंचित रह गई हैं। अब उनकी मांग है कि, विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा (Special Backward Tribe Baiga) की वरीयता को ठीक किया जाए। अब सुनीता और अंजली दोनों को मेरिट में रखा जाएगा।

Also read: Demand for teachers: लंबे समय से मांग रहे शिक्षक, नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने अपनाया अनूठा तरीका....

Tags

Next Story