पुलिस बल फेल, आगे बढ़े आदिवासी : बस्तर से पैदल राजधानी कूच पर निकले आदिवासियों को ज्यादा देर तक नहीं रोक पाई पुलिस

पुलिस बल फेल, आगे बढ़े आदिवासी : बस्तर से पैदल राजधानी कूच पर निकले आदिवासियों को ज्यादा देर तक नहीं रोक पाई पुलिस
X
बस्तर से हजारों की संख्या में आदिवासी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने के लिये बस्तर से निकले हैं। वे जब बालोद जिले के राजा राव पठार के पास पहुंचे तब पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस के रोकने पर आदिवासी वहीं धरने पर बैठ गये हैं। जिसके कारण नेशनल हाईवे 30 पूरी तरह से जाम हो गया है। पढ़िए पूरी खबर...

बालोद। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर से हजारों की संख्या में आदिवासी विधानसभा का घेराव करने के लिए राजधानी रायपुर जाने के लिए निकले हैं। इन आदिवासियों को बालोद जिले में पड़ने वाले राजा राव पठार के पास रोका लिया गया। ये आदिवासी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा घेराव के लिये कई दिन पहले ही बस्तर से निकले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बस्तर से हजारों की संख्या में आदिवासी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने के लिये बस्तर से निकले हैं। वे जब बालोद जिले के राजा राव पठार के पास पहुंचे तब पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस के रोकने पर आदिवासी वहीं धरने पर बैठ गये हैं। जिसके कारण नेशनल हाईवे 30 पूरी तरह से जाम हो गया है। आदिवासियों को हटाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। मामला गुरुर थाना क्षेत्र का है। हालांकि थोडी ही देर बाद रायपुर जाने पर अड़े आदिवासी पैदल चलने के लिए फिर से जोर लगाने और और इस बार पुलिस बल हजारों की संख्या में तेजी से पैदल चल रहे आदिवासियों को रोकने में विफल रही। बस्तर से निकले ये सर्व आदिवासी सामज के लोग अब नेशनल हाइवे 30 पर पैदल ही राजधानी रायपुर की ओर बढ़ते जा रहे हैं। हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चों के मुख्य मार्ग पर चलने से जगदलपुर नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया है।



Tags

Next Story