आदिवासियों ने निकाली बड़ी रैली: पलायन रोकने, तेंदूपत्ता तुड़ाई की दर बढ़ाने समेत 12 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

आदिवासियों ने निकाली बड़ी रैली: पलायन रोकने, तेंदूपत्ता तुड़ाई की दर बढ़ाने समेत 12 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
X
सर्व आदिवासी समाज ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए विशाल रैली निकाली। इस दौरान 26 ग्राम पंचायतों के सरपंच और ग्रामीण शामिल रहे...पढ़े पूरी खबर

पंकज भदौरिया/दंतेवाड़ा। कटेकल्याण ब्लाक मुख्यालय में सर्व आदिवासी समाज ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए विशाल रैली निकाली। इस दौरान 26 ग्राम पंचायतों के सरपंच और ग्रामीण शामिल रहे। सभी ने विरोध जताते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंप दिया है। ज्ञापन में क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है। पेशा कानून का समुचित पालन, मनरेगा कार्यों का नगद भुगतान, अन्य राज्यों में पलायन पर रोक, तेंदूपत्ता की दर 400 रुपये से बढ़ाकर 650 रुपये, मजदूरी दर 204 से 500 रुपये करने जैसे तमाम मुद्दों का समाधान निकालने की मांग की गई है। इस वीडियो के जरिए आप देख सकते हैं कि कैसे आदिवासी सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।


Tags

Next Story