झीरम कांड के शहीदों को नमन कर बोले सीएम- जांच में अड़ंगे डाल रही है भाजपा

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को बस्तर जिले के जगदलपुर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने झीरम घाटी शहीद स्मारक का लोकार्पण किया और झीरम में शहीद हुए नेताओं को श्रद्धांजलि दी। सीएम ने झीरम मेमोरियल में बने 100 फीट ऊंचाई पर तिरंगा झंडा फहराया गया। साथ ही शहीद परिवारों को शाल श्रीफल भेंट किया। सीएम बघेल ने बस्तर को शांति की टापू बनाने के लिए शपथ भी लिया और शहीद परिवारों से वर्चुअल मिलकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उमेश पटेल और देवती कर्मा से भी वर्चुअल बात की। इस दौरान सीएम ने कहा कि झीरम कांड के षड्यंत्रकारी अब भी बाहर घूम रहे। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे शीर्ष नेताओं के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया है कि हमले की जांच हम कराने का प्रयास कर रहे हैं मगर भाजपा इसकी जांच की राह में अड़ंगे डाल रही है। देखिए वीडियो-
रायपुर के राजीव भवन में झीरम शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
वहीं राजधानी रायपुर के राजीव भवन में भी झीरम घटना के शहीदों को याद किया गया। यहां कांग्रेसियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस प्रचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, संगठन महामंत्री अमरजीत चावला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS