गुरु का खून पीकर सिद्धि पाने की कोशिश : नदी किनारे अधजली लाश तांत्रिक की निकली, चेले ने ही जल्द सिद्धि पाने की लालच में ले ली जान

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अधेड़ की हत्या कर शव जलाने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया गया है। आरोपी ने बताया कि 50 साल बसंत साहू की हत्या उसने किसी साधु के कहने पर की थी। वह बसंत के साथ ही तंत्र-मंत्र सीखता था। मामला जिले के करेली बड़ी चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी रौनक छाबड़ा ने बताया कि उसकी रुचि तांत्रिक विद्या में थी। उसने सिद्धि प्राप्त करने के लिए किसी साधु के कहने पर अपने ही गुरु बसंत साहू को मारकर उसका खून पी लिया। इसके बाद सबूत नष्ट करने के लिए उसे जलाने की कोशिश की, हालांकि शव पूरी तरह से नहीं जला। राहगीरों को जब इसकी जानकारी मिली, तो अधजली लाश को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि ये हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में हुई है। आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। एक दिन पहले करेली बड़ी चौकी के लोमश ऋषि आश्रम पैरी नदी के किनारे नवापारा में रहना वाला बसंत साहू की अधजली लाश मिली थी। इसके बाद सबूत के आधार पर रौनक छाबड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना वाले दिन दोनों ने पी थी शराब
रौनक ने तांत्रिक सिद्धि के लिए राजिम नवापारा के पेंटर बसंत साहू को अपना गुरु बनाया था। दोनों काफी दिनों से तांत्रिक सिद्धियां पाने के लिए पूजा-पाठ कर रहे थे। 31 जनवरी की रात भी दोनों बुडेनी गांव के सुनसान इलाके में पहुंचे। इसी बीच दोनों ने शराब पी और तांत्रिक क्रियाओं में जुट गए, लेकिन रौनक किसी और इरादे से पहुंचा था। बताया जा रहा है कि रौनक को किसी साधु ने यह बताया था कि अगर अपने गुरु के खून को पी जाओ, तो उसकी सारी सिद्धियां एक बार में ही हासिल हो जाती हैं। इसलिए रौनक छाबड़ा ने सिद्धि पाने के लिए गुरु की हत्या की योजना बनाई।

आरोपी ने खून को मिट्टी के दीए में पी लिया
बसंत कुमार साहू राजधानी रायपुर का रहने वाला था। रौनक ने अपने तंत्र गुरु बसंत साहू के सिर पर वार किया। इसके बाद बसंत साहू के खून को आरोपी ने मिट्टी के दीए में पी गया। इसके बाद उसकी हत्या कर सारे सबूत नष्ट करने के लिए बसंत साहू के शव को जलाने की कोशिश की और वहां से चला गया। दूसरे दिन 1 फरवरी को पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की, तो सीसीटीवी फुटेज में आखिरी बार बसंत साहू रौनक छाबड़ा के साथ नजर आया। पुलिस ने बिना देर किए ही रौनक का पता-ठिकाना मालूम किया और उसे रायपुर से गिरफ्तार कर लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS