जानलेवा अवैध संबंध : ब्लैकमेलिंग से परेशान दंपती ने पहले घर बुलाकर मार डाला...फिर कहां फेंक दी लाश... पढ़िए

जानलेवा अवैध संबंध : ब्लैकमेलिंग से परेशान दंपती ने पहले घर बुलाकर मार डाला...फिर कहां फेंक दी लाश... पढ़िए
X
सिलयारी बैकुंठ के रेवले लाइन पर एक युवक का शव मिला था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस को लगा था कि यह हादसा ट्रेन से कटने की वजह से हुआ है। लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है।...पढ़े पूरी खबर

दिलीप वर्मा/तिल्दा नेवरा- राजधानी रायपुर स्थित तिल्दा नेवरा में सिलयारी बैकुंठ के रेवले लाइन पर एक युवक का शव मिला था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस को लगा था कि यह हादसा ट्रेन से कटने की वजह से हुआ है। लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पूरी तरह से जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि, दंपती ने युवक अनिल वर्मा की हत्या कर दी थी। आखिर पति-पत्नी ने इस तरह का कदम क्यों उठाया, तो हम आपको बता दें पत्नी और युवक के बीच 4 सालों से अवैध संबंध चल रहा था। जिसके चलते मृतक युवक ने पत्नी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला...हुआ खुलासा...

बता दें, मृतक अनिल वर्मा 43 साल का था और तिल्दा नेवरा के शिक्षक कॉलोनी में रहता था। जब पुलिस ने सभी पहलुओं की जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तब जाकर पता चला कि मामला कुछ और है। इसके अलावा मृतक के मोबाइल का लोकेशन भी देखा गया और कुछ ही घंटों में हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया।

दंपती ने कैसे दिया वारदात को अंजाम...

पति-पत्नी कोहका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले हैं। दोनों ने पहले मृतक अनिल को अपने घर पर बुलाया, इसके बाद उसकी आंखों में मिर्च पाउडर का स्प्रे मार दिया और लोहे की हथौड़ी से जमकर वार किया। इतना ही नहीं गले को रस्सी से बांधकर दबा दिया, युवक की मौत होने के बाद सिलयारी बैकुंठ के बीच जलसो रेलवे ट्रैक पर जाकर फेंक दिया। जैसे ही इस वारदात की सूचना पुलिस को मिली तो पहले लगा कि ट्रेन के नीचे आने से मौत हुई है। लेकिन जब पीएम रिपोर्ट आई, तब जाकर हत्या का खुलासा हुआ। जिसके बाद आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्त में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि, आरोपी अश्वनी कुमार 30 साल का है और उसकी पत्नी उषा धीवर 33 साल की है। पुलिस ने इन दोनों पर धारा 302, 201, 34 के तहत कार्रवाई करना शुरु कर दिया है।

Tags

Next Story