CG News : महादेव ऐप केस में आरक्षक भीम सिंह और असीम दास की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 24 नवंबर तक भेजा जेल

CG News : महादेव ऐप केस में आरक्षक भीम सिंह और असीम दास की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 24 नवंबर तक भेजा जेल
X
महादेव सट्टा एप से जुड़े दुर्ग पुलिस के कांस्टेबल भीम सिंह यादव और उसके साथी असीम दास को ED ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी अब 24 नवंबर तक पुलिस की रिमांड में रहेंगे। पढ़िए पूरी खबर....

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला से जुड़ा महादेव सट्टा एप ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में मौजूदा वक्त में बवाल मचा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम लगातार दुर्ग-भिलाई सहित राजधानी रायपुर में रेड की कार्रवाई कर इस सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर रही है। महादेव सट्टा एप से जुड़े दुर्ग पुलिस के कांस्टेबल भीम सिंह यादव और उसके साथी असीम दास को ED ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी अब 24 नवंबर तक पुलिस की रिमांड में रहेंगे। पुलिस कांस्टेबल भीम सिंह पर महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्रकार और रवि उप्पल से मिलने का है आरोप है वहीं आरोपी भीम सिंह 3 बार दुबई दौरा कर चूका है। बीते दिनों ED ने छापेमारी में ड्राइवर असीम दास के घर से करोड़ों रूपये बरामद किये थे।

बरामद हुए थे 5.39 करोड़ रुपये

बीते दिनों 2 नवंबर को ईडी की टीम ने हाउसिंग बोर्ड जामुल में छापामार कार्रवाई की थी। यहां रह रहे पेशे से ड्राइवर असीम दास उर्फ बप्पा के घर से करोड़ों रूपये बरामद कर जब्त किया था, इससे पहले भी ईडी ने रायपुर के एक होटल की पार्किंग और कमरे से 5.39 करोड़ रुपए कैश जब्त किया था। इस दौरान असीम दास उर्फ बप्पा के साथ दुर्ग पुलिस में पदस्थ कांस्टेबल भीम सिंह भी ED के रडार पर आ गया। जिसे ऑनलाइन सट्टा ऐप के नोटों के साथ टीम ने गिरफ्तार किया था।

एसपी अभिषेक पल्लव ने किया था कांस्टेबल भीम सिंह को सस्पेंड

आपको बता दे कि पूर्व में रहे दुर्ग के तत्कालीन एसपी रहे अभिषेक पल्लव ने सहदेव के खिलाफ ऑनलाइन सट्टा को लेकर जांच कराने के बाद उसे सस्पेंड किया था, जिसके बाद ईडी की टीम ने अब पुलिस कांस्टेबल भीम सिंह को भी अब गिरफ्तार कर लिया है। ED के इस एक्शन के बाद दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने पुलिस कांस्टेबल भीम सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

Tags

Next Story