ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर : बाइक चालक और महिला की मौत, तीसरे की हालत गंभीर

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर : बाइक चालक और महिला की मौत, तीसरे की हालत गंभीर
X
तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। पढ़िए पूरी खबर...

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा से बिलासपुर नेशनल हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के चंदनपुर जेबीडी कॉलेज पास की है।


बताया जा रहा है कि, बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक में तीन लोग सवार थे। घटना में दो महिलाओं गंभीर रूप से घायल हुई थी,एक महिला की उपचार के दौरान हुई मौत हो गई। एक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इसके बाद इसकी सूचना 112 की टीम को दी गई । सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दुर्घटनाकारित ट्रक को जप्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Tags

Next Story