ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर : मौके पर ही माँ की मौत, बेटा घायल, मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे घर

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर : मौके पर ही माँ की मौत, बेटा घायल, मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे घर
X
माँ बेटा समुदलयी स्थित मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे तभी तेज तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, मौके पर ही माँ की मौत हो गई ,वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िए पूरी खबर...

आकाश पवार - पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला - पेंड्रा -मरवाही जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार माँ बेटा को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, मौके पर ही माँ की मौत हो गई ,वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यह हादसा मरवाही के लोहारी पेट्रोल पंप के पास हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका का नाम सरस्वती नेटी है ,वहीं घायल बेटा का नाम रामकुमार नेटी है। दोनों पसान के तुलबुल कर्री का निवासी है। बताया जा रहा है कि, माँ बेटा समुदलयी स्थित मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, मौके पर ही माँ की मौत हो गई ,वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फ़िलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story