सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने रौंदा : मौके पर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने रौंदा : मौके पर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
X
जगदलपुर- रायपुर सड़क मार्ग पर टर्निंग पॉइंट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, मौके पर बुजुर्ग की मौत हो गई है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पढ़िए पूरी खबर ...

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, जगदलपुर-रायपुर सड़क मार्ग पर टर्निंग पॉइंट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी है। इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। फ़िलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है। वहीं ट्रक चालक फरार है बताया जा रहा है। इसके अलावा बुजुर्ग की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।

Tags

Next Story