बाइक समेत नाले में गिरा ट्रक ड्राइवर : पानी निकासी के लिए लिए लापरवाही पूर्वक खोद कर छोड़ दिया गया, ठेका कर्मी की जान गई

उमेश यादव / कोरबा। जिले के कुसमुंडा खदान में आज सोमवार की देर शाम दुखद हादसा हो गया, इस हादसे में एक ठेका कर्मचारी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा खदान में कोल डिस्पेच का काम करने वाली ठेका कंपनी की पी आई आर एल (PIRL) में कार्यरत सोनू यादव जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष और बरमपुर का निवासी है। बताया जा रहा है कि, सोनू यादव पी आई आर एल कंपनी में ट्रक ड्राइवर था वह अपना ड्यूटी खत्म करके देर शाम कुसुमुंडा खदान से घर लौट रहा था इसी दौरान नये ई एंड एम ऑफिस के पास पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले में वह बाइक सहित जा गिरा, आस - पास किसी के ना होने के कारण वह नाले में ही काफी देर तक डूबता रहा।
ठेका कंपनी ने नहीं ली मृतक की खबर,कर्मचारियों में आक्रोश
नाले में ही काफी देर तक डूबता रहा कुछ देर बाद लोग वहां से गुजरे जिन्होंने इस घटना कि सूचना उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को नाले से निकालकर विकास नगर स्थित अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। पूरे मामले को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल है। इस दुखद घटना के बाद साथी कर्मचारियों में काफी आक्रोश है उनका कहना है कि घटना को कई घंटे बीत चुके हैं लेकिन ठेका कंपनी से कोई भी मृतक की सुध लेने नहीं आए हैं।
पिछले महीने ही हुई थी मृतक की शादी ,घर में मातम का माहौल
वही बताया जा रहा है कि मृतक सोनू यादव की अभी पिछले महीने ही शादी हुई थी। पूरे घर में मातम का माहौल है। इधर विकास नगर अस्पताल में साथी कर्मचारियों का देर रात तक जमावड़ा लगा रहा उनकी मांग है कि ठेका कर्मचारी को उचित मुआवजा प्रबंधन एवं ठेका कंपनी के द्वारा दिया जाए अन्यथा कल बड़ा आंदोलन को सुनना खदान में किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS