सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा : बोरियों में दबने से एक की मौत, चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल

सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा  :  बोरियों में दबने से एक की मौत, चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल
X
सीमेंट से लदा एक ट्रक जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ से 100 किलोमीटर दूर बहरासी से कुंवार पुर मार्ग की ओर जा रहा था। तभी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क किनारे सायकल से जा रहे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। सीमेंट की बोरियों में दबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर ...

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क किनारे सायकल से जा रहे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। सीमेंट की बोरियों में दबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर समेत परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार,सीमेंट से लदा एक ट्रक जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ से 100 किलोमीटर दूर बहरासी से कुंवार पुर मार्ग की ओर जा रहा था। तभी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क किनारे सायकल से जा रहे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। सीमेंट की बोरियों में दबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर समेत परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद राहगीर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक में फंसे चालक और परिचालक को बाहर निकला इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सीमेंट की बोरियों में एक युवक की दबे को होने की जानकारी मिलने पर आमजनों के सहयोग और जेसीबी की सहायता से युवक को बाहर निकाला गया। सीमेंट की बोरियों में दबने से युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि, मृतक की पहचान छोटेलाल बैगा के रूप में हुई है। वह मोहनटोला का निवासी था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Tags

Next Story