मवेशियों से भरा ट्रक पलटा : तस्करी के लिए ले जा रहे थे बाजार, ट्रक चालक फरार

मवेशियों से भरा ट्रक पलटा : तस्करी के लिए ले जा रहे थे बाजार, ट्रक चालक फरार
X
पशु तस्करी करके ले जाने वाला ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य घायल बताए जा रहे है। पढ़िए पूरी खबर...

जितेन्द्र सोनी - जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पशु तस्करी कर रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया । इस दुर्घटना में मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं अन्य घायल भी बताए जा रहे है, दुर्घटना के बाद अज्ञात चालक वाहन मौके फरार हो गया और घायल मवेशियों को वहीं पर छोड़कर चला गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और पशु चिकित्सा विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और पशु चिकित्सा विभाग मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, घायल मवेशियों का इलाज किया जा रहा है। बता दें, जिले से सटे चरखापारा में प्रत्येक सोमवार को मवेशी बाजार लगता है। इसलिए तस्करी करके मवेशियों को ट्रक में ले जाया जा रहा था। हालांकि, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र की पालीडीह गांव की है।

Tags

Next Story