भूसा भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा : बाल-बाल बचे ड्राइवर-क्नीनर, सड़क किनारे फल बेच रहे युवक और महिला दबे

भूसा भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा :  बाल-बाल बचे ड्राइवर-क्नीनर, सड़क किनारे फल बेच रहे युवक और महिला दबे
X
भूसा से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर बाल - बाल बच गए। वहीं सड़क किनारे फल बेच रहे युवक और महिला भूसे में दब गए। पढ़िए पूरी खबर ...

टोकेश साहू - कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भूसा से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया । इस हादसे में ट्रक ड्राइवर बाल - बाल बच गए। वहीं सड़क किनारे फल बेच रहे युवक और महिला भूसे में दब गए। यातायात पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि,ट्रक केशकाल से रायपुर की ओर जा रही थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कुलगांव का है।

Tags

Next Story