ट्रक ने बाइक सवारों को चपेटा : 3 युवक सवार थे, एक की मौके पर हुई मौत... दो घायल

ट्रक ने बाइक सवारों को चपेटा : 3 युवक सवार थे, एक की मौके पर हुई मौत... दो घायल
X
एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीनों युवक दूर जा गिरे। जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप घायल हो गए। पढ़िए पूरी खबर...

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बाइक सवार तीन युवकों को एक अज्ञात ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप घायल हो गए। इसके बाद आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसाए, यह घटना मंगलवार की है। हादसा ग्राम कोदवा के पास हुआ। एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीनों युवक दूर जा गिरे। जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप घायल हो गए। इसके बाद आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। वहीं अज्ञात ट्रक की पुलिस तलाश कर रही है।

सप्ताहभर में दूसरा बड़ा हादसा

बता दें कि, सप्ताह भर में दूसरी बार उसी जगह पर सड़क हादसा हुआ है। इससे पहले भी कुछ दिन पूर्व मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया था। जिससे घटनास्थल पर ही दोनो की मौत हो गई थी।


Tags

Next Story