ट्रक ले दारु चुचवात हे : शराब की बोतलों से भरा ट्रक पलटा, लग गई ग्रामीणों की भीड़... फिर क्या हुआ.. देखिए वीडियो

टेकचंद कारड़ा - तखतपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित ग्राम जोरापारा के पास शराब से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ,इस हादसे के बाद ट्रक में रखी शराब की बोतलें आपस में टकरा जाने से टूट गई। शराब ट्रक के बाहर बहने लगी । इसके बाद इसकी सूचना 112 की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंचे। वहीं आसपास खड़े ग्रामीणों को वहां से हटाया गया। यह पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर परमेश्वर साहू शराब के नशे में ट्रक चला रहा था। ट्रक में शराब भरा हुआ था। वेलकम फैक्ट्री कोटा से शराब भरकर ट्रक में मुंगेली शराब दुकान ले जा रहा था। तभी ग्राम जोरापारा के पास शराब से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई । ट्रक के पलटने से ट्रक में रखें शराब की बोतलें आपस में टकरा जाने से टूट गई। शराब ट्रक के बाहर बहने लगी । सड़क में पलटी ट्रक में ग्रामीणों को जैसे ही पता चला कि इसमें शराब है तब वहां इकट्ठे हो गए। इसके बाद इसकी सूचना 112 की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंचे। वहीं आसपास खड़े ग्रामीणों को वहां से हटाया गया। इसके पुलिस ने ड्राइवर परमेश्वर से पूछताछ की तो वह शराब के नशे में था।
बहती रही शराब
दरअसल, इस हादसे के बाद ट्रक में रखी शराब की बोतलें आपस में टकरा जाने से टूट गई। जिसके बाद शराब ट्रक के बाहर बहने लगी। आसपास के लोग बहती हुई शराब को देख कर ट्रक ले दारु चुचवात हे बोलने लगें । देखें वीडियो -
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS