Accident: केशकाल घाटी में फिर पलटा ट्रक... घंटों आवागमन रहा बाधित, हर एक-दो दिन की आड़ में हो रहीं घटनाएं

मनोज गोयल-केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बस्तर की लाइफलाइन कही जाने वाली केशकाल घाटी में जाम लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे घाटी के मोड क्रमांक 9 में उतरते वक्त लकड़ी का गोला गिर गया। जिससे जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण घाटी में घंटो आवागमन बाधित रहा। हालांकि एक ओर से वाहनों के निकलने के लिए पर्याप्त जगह है, लेकिन रात के वक्त वाहनों की संख्या बढ़ने से घाटी में जाम लग गया।
इस पुरे घटनाक्रम को लेकर केशकाल थाना प्रभारी विनोद साहू ने कहा कि, घाटी की सड़क पर पलटी ट्रक को उठवाने लिए क्रेन मंगवाया गया है। फिलहाल वन वे की तरफ से वाहनों का आवागमन करवाया जा रहा है। जल्द ही क्रेन की मदद से लकड़ी के गोलों और ट्रक को किनारे करवा कर आवागमन सुचारू रूप से बहाल करवा दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS